Home > वायरल > Viral: इधर पेट्रोल उधर आग…बीच सड़क पर लड़की ने किसा ऐसा कांड; देख लोगों के मुंह से निकली चीख

Viral: इधर पेट्रोल उधर आग…बीच सड़क पर लड़की ने किसा ऐसा कांड; देख लोगों के मुंह से निकली चीख

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक लड़की सड़क पर स्टंट करती नजर आ रही है. वह पेट्रोल पंप के सामने खड़े होकर आग के बीच डांस कर रही है.

By: Preeti Rajput | Published: October 28, 2025 8:29:01 AM IST



Stunt Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में एक लड़की सड़क के बीच खतरनाक स्टंट (Viral Video) करते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. यह स्टंट जानलेवा साबित हो सकता था. 

लड़की ने आग के बीच किया डांस

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़की (Viral Stunt) के हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल नजर आ रही है. वहीं दूसरे हाथ में उसने आग से जलती हुई लकड़ी पकड़ रही है. इसके बाद लड़की सड़क पर पेट्रोल डालकर एक बड़ा गोला बना लेती है. फिर उस घेरे को लकड़ी से आग लगा देती है. देखते ही देखते सड़क पर आग का एक बड़ा सा घेरा बन जाता है. 

आग की बीच लड़की ने किया डांस 

फिर वह लड़की उसी जलते हुए घेरे के बीच खड़ी होकर डांस करने लगती है. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग रुककर यह नजारा देखने लगते हैं. कुछ लोग इस मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. लोग उसे देखकर हैरान रह जाते हैं, आखिर कोई अपनी जान इस तरह से जोखिम में कैसे डाल सकता है. क्या एक स्टंट आपकी जान से ज्यादा जरूरी है.

श्रद्धा वाकर जैसा एक और मामला! ब्लास्ट कर Live-in-Partner के उड़ाए चीथड़े, इस बार लड़की नहीं लड़के के साथ हुई दरिंदगी

लोगों ने दी तरह-तरह के प्रतिक्रिया 

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- झूठ नहीं बोलूंगा, ज़बरदस्त है. मैं उसे चुनूंगा. हाहाहा..एक और यूजर ने लिखा- क्योंकि तुम मंदबुद्धि, माइकल हो. तीसरे यूजर ने लिखा- यह स्टंट नहीं, खुद की जान से खेलने जैसा है.

उत्तर प्रदेश में सियासी हड़कंप, अय्याश नेता पर SC महिला ने लगाया कई गंभीर आरोप, FIR दर्ज होते ही मचा बवाल!

  

Advertisement