PAK vs SA: पाकिस्तान और द. अफ्रीका के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी है 3 मैचों की टी-20 सीरीज की. इस सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगले साल टी-20 का वर्ल्ड कप है. ऐसे में दोनों टीमों इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से देख रही हैं. द. अफ्रीकी टीम इस सीरीज में अपने कुछ अहम प्लेयर्स बिना मैदान पर उतरेगी जिसमें एड्न माक्ररम, ट्रिस्टन स्टब्स और केशव महाराज का नाम शामिल है, जिनको आराम देने का फैसला लिया गया है. वहीं डेविड मिलर ने अपनी इंजरी के चलते इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया है. लेकिन अब सवाल ये है कि आप कैसे पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का मज़ा बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं? आप कैसे इस सीरीज के मैच देख सकते हैं?
कब और कहां देखें मुकाबले?
तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मैच जहां 28 अक्टूबर को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा और तीसरा मैच लाहौर और फैसलाबाद के स्टेडियम में 31 अक्टूबर और एक नवंबर को खेला जाएगा. इन सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8:30 पर होगी. भारत में इन मैचों का टीवी पर किसी भी चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं होगा. वहीं इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो उसे Sports TV के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. 2 टेस्ट मैचों का सीधा प्रसारण भी इसी यूट्यूब चैनल पर किया गया था.
बाबर और नसीम पर रहेगी सभी की नजरें
द. अफ्रीका की टीम जहां अपने कई प्रमुख प्लेयर्स के बिना मैदान पर इस सीरीज में खेलने उतरेगी, तो वहीं पाकिस्तानी टीम अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेगी, जिसमें लंबे समय के बाद उनके 2 स्टार प्लेयर्स की भी वापसी हो रही है, जिसमें एक नाम पूर्व कप्तान बाबर आजम और दूसरा नाम तेज गेंदबाज नसीम शाह का है. दोनों ही प्लेयर्स अपने खराब प्रदर्शन के चलते टी20 स्क्वाड से बाहर हुए थे, जिसके बाद अब उनकी वापसी हुई है. ऐसे में तीन मैचों की ये टी20 सीरीज बाबर आजम और नसीम शाह दोनों के लिए काफी अहम रहने वाली है. पाकिस्तानी टीम की स्क्वाड में हारिस रऊफ को जगह नहीं मिली है, जिनका एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में गेंद से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें- Probable Retention List: KKR की संभावित रिटेंशन लिस्ट, IPL 2026 सीज़न के लिए कौन बनेगा नाइट?
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान – सईम अयूब, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), बाबर आजम, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, उस्मान खान, उस्मान तारिक, अब्दुल समद.
द. अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, नकाबायोमजी पीटर, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ओटनील बार्टमैन, एंडिल सिमलेन.