Uddhav Thackeray Speech: आगामी नगर निगम चुनावों से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में गरमाहट तेज हो गई है. इसी कड़ी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सोमवार को मुंबई के वरळी डोम में “निर्धार मेळावा” आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस सभा में उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखे प्रहार किए और मुंबई के नियंत्रण को लेकर जनता को चेताया.
ठाकरे ने कहा कि “मुंबई पर दो व्यापारियों की नज़र है” और गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष हमला करते हुए उन्हें एनाकोंडा बताया — “एक ऐसा सांप जो सब कुछ निगल जाता है.” उन्होंने कहा कि शाह मुंबई को “निगलने” आए हैं, लेकिन “हम पेट फाड़कर भी बाहर निकलेंगे, मुंबई नहीं छोड़ेंगे.”
‘वंशवाद का आरोप लगाना दोहरा मापदंड’
वंशवाद के मुद्दे पर ठाकरे ने पलटवार करते हुए पूछा कि “अगर वंशवाद गलत है तो अमित शाह का बेटा क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष किसके कहने पर बना?” उन्होंने कहा कि ठाकरे परिवार पर वंशवाद का आरोप लगाना दोहरा मापदंड है.
‘बीजेपी के पास सच्चे शिवसैनिक नहीं’
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट और भाजपा पर भी उन्होंने हमला बोला — “इनके पास पैसा है, लेकिन सच्चे शिवसैनिक नहीं.” उन्होंने पुराने सहयोगियों को याद दिलाया कि शिवसेना केवल सत्ता नहीं, समर्पण की पार्टी है.
Cyclone Montha तमिलनाडु से बिहार तक मचाएगा तबाही, 3 दिन ना निकलें घर से! IMD ने जारी किया अलर्ट
‘हमारी नजर मुंबई पर’
आदित्य ठाकरे ने मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया, जिस पर उद्धव ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि “इस पर गहराई से काम करें, शुरुआत मुंबई से करनी होगी क्योंकि अब नजर मुंबई पर है.”
चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का शक्ति प्रदर्शन
कुल मिलाकर, “निर्धार मेळावा” उद्धव ठाकरे के लिए शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ एक चुनावी रणनीति का मंच साबित हुआ. इसमें उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) को एकजुट रखने, मतदाताओं को जागरूक करने और भाजपा-शिंदे गुट के खिलाफ तीखे तेवर दिखाने का स्पष्ट संदेश दिया. यह सभा आगामी नगर निगम चुनावों से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव की आक्रामक वापसी के रूप में देखी जा रही है.
दूसरे चरण के SIR में इस बार क्या होने वाला है खास? यहां देखें मुख्य पाइंट्स