Home > खेल > INDIA vs AUSTRALIA: बूम…बूम…बूमराह टी-20 सीरीज में रचेंगे इतिहास, सबको पीछे छोड़ बनेंगे नंबर-1 गेंदबाज़!

INDIA vs AUSTRALIA: बूम…बूम…बूमराह टी-20 सीरीज में रचेंगे इतिहास, सबको पीछे छोड़ बनेंगे नंबर-1 गेंदबाज़!

IND vs AUS T-20I Series: वनडे सीरीज में तो 2-1 से हार के बाद अब भारतीय टीम की नज़र टी-20 सीरीज में बदला लेने पर है. इस सीरीज के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो गई है. ऐसे में इस सीरीज में अब बुमराह के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का बेहतरीन मौका है.

By: Pradeep Kumar | Published: October 28, 2025 7:02:55 AM IST



Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से कैनबरा में 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. वनडे सीरीज में तो 2-1 से हार के बाद अब भारतीय टीम की नज़र टी-20 सीरीज में बदला लेने पर है. इस सीरीज के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हो गई है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना मुश्किल होने वाला है. बुमराह पर दारोमदार होगा की वो पारी की शुरुआत में नई गेंद से विकेट चटकाए और भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाएं. इसके बाद डेथ ओवर्स में उन्हें कम से कम रन खर्च करते हुए कंगारु बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाते हुए उनके विकेट चटकाने होंगे. बुमराह के लिए ये काम बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी रहने वाले हैं. बुमराह के लिए एक चैलेंज और है और वो है उनकी खुद की फॉर्म एशिया कप 2025 में वो उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, ऐसे में वह इस सीरीज में कैसा परफॉर्मेंस करते हैं, इसको लेकर सभी की नजरें उन्हीं पर रहने वाली हैं. वहीं बुमराह के पास इस सीरीज में शानदार उपलब्धि हासिल करने का एक मौका है. बुमराह एक खास मामले में अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं.

बुमराह छोड़ेंगे अश्विन को पीछे!

जसप्रीत बुमराह का अभी तक तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनके पास टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ने का मौका होगा. भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में अभी अश्विन पहले नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने 11 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बुमराह अभी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और उसमें वह 8 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. ऐसे में बुमराह इस सीरीज में यदि 4 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Probable Retention List: KKR की संभावित रिटेंशन लिस्ट, IPL 2026 सीज़न के लिए कौन बनेगा नाइट?

AUS में सबसे ज्यादा T-20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन – 11 विकेट
हार्दिक पांड्या – 11 विकेट
अर्शदीप सिंह – 10 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 8 विकेट

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Retention List: खिताब के बाद अब विरासत की बारी, आईपीएल के लिए RCB बनाएगी ‘चैंपियन कोर’, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisement