Home > Chunav > Bihar Chunv 2025: चिराग पासवान का यू-टर्न? कहा- नीतीश कुमार को ही देंगे हमारे विधायक समर्थन

Bihar Chunv 2025: चिराग पासवान का यू-टर्न? कहा- नीतीश कुमार को ही देंगे हमारे विधायक समर्थन

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में एक नया राजनीतिक समीकरण उभर रहा है. लोजपा (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने साफ कहा, "मेरे विधायक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट देंगे."

By: Mohammad Nematullah | Published: October 27, 2025 6:01:39 PM IST



Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने अगामी चुनाव में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में साफ समर्थन दिया है. चिराग ने घोषणा कि उनके सभी विधायक मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का समर्थन करेंगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने 2020 का चुंनाव अकेले लड़ा था. तब भी एनडीए ने सरकार बनाई थी और अब एनडीए पहले से कही ज्यादा मजबूत है. जो 5 दल का एक मजबूत विजय गठबंधन है. चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव पर वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम को गुमराह करने का आरोप लगाया है. 

चिराग ने क्यों कहा?

चिराग ने कहा कि यह विधेयक केंद्र सरकार द्वारा पारित किया जा चुका है. और इसे तोड़ने से कोई फर्क नही पड़ेगा. उन्होंने महागठबंधन में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है.

चिराग पासवान से सवाल

उन्होंने पूछा, “तेजस्वी के परिवार के अलावा कोई और यादव मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता? जब उपमुख्यमंत्री की घोषणा की जा रही थी, तो मुस्लिम समुदाय से किसी को क्यों नहीं चुना गया?” पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी मुस्लिम प्रतिनिधित्व का सुझाव ज़रूर देगी. सवाल पूछा तेजस्वी यादव के परिवार के अलावा कोई और यादव मुख्यमंत्री क्यों नही बन सकता है. जब उपमुख्यमंत्री की घोषणा की जा रही थी. तो मुस्लिम समुदाय से किसी को क्यों नहीं चुना गया?” पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी मुस्लिम प्रतिनिधित्व का सुझाव जरूर देगी.

तेजस्वी के जननायक पोस्ट पर कहा

पासवान ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी द्वारा “जननायक” कर्पूरी ठाकुर की उपाधि “चुराने” के प्रयासों पर गहरा खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राजनीति से परे है और कर्पूरी ठाकुर के “जननायक” पद को छीनने से कर्पूरी साहब के आदर्शों पर चलने वाले सभी लोगों की भावनाएं आहत होती है.

2030 में मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं- चिराग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूने पर पासवान ने इसे अपना “संस्कार” बताया और कहा कि वह उनकी उम्र और अनुभव का सम्मान करते है. उन्होंने कहा कि वह 2030 में मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे क्योंकि उनका विजन हमेशा “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” रहा है. अपने घर बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वह निश्चित रूप से अपने सुनहरी बाग स्थित आवास में चले जाएंगे.

Advertisement