बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का वीकेंड एपिसोड मस्ती से भरा रहा. इस दौरान सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) और होस्ट सलमान खान ने मज़ाक-मज़ाक में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) की खूब टांग खींची. अपने बेबाकी के लिए मशहूर कुनिका ने पिछले दिनों बिग बॉस के घर में ही खुलासा किया था कि वो शादीशुदा मर्द के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं. कुनिका का इशारा बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की तरफ था. मीका ने बातों ही बातों में कुनिका और कुमार सानू के रिश्ते पर कमेंट किया जिससे घर में ठहाके गूंज पड़े.

सलमान बोले-अभी भी रियाज़ चल रहा है
दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में आए मीका सिंह ने प्रतिभागियों को म्यूजिकल चैलेंज दिया. इस दौरान मीका ने प्रतिभागियों को अपने गाने गाने का गेम खिलाया. जब कुनिका की बारी आई और उन्होंने माइक थामा तो मीका ने चुटकी ली और कहा, आपको सुर का बहुत ज्ञान है, आप सुर से बहुत करीब रही हैं. मीका की बातें सुनकर सलमान भी कुनिका को छेड़ने लगे और बोले, लगता है अभी भी रियाज़ चल रहा है. मीका और सलमान की ये बातें सुनकर सभी घरवाले खूब हँसे.

25 साल पहले अलग हो गए थे कुनिका-कुमार सानू
बता दें कि शो की शुरुआत में ही कुनिका ने कहा था कि उन्हें ये बात कबूलने में कोई शर्म नहीं कि वो कुमार सानू के साथ 1993 के दौरान रिलेशनशिप में थीं. वह उस समय अपनी पत्नी से अलग रहते थे. उन्हें कुमार सानू से अलग हुए 25 साल हो चुके हैं. सानू दूसरी शादी कर चुके हैं और अपने परिवार के साथ ख़ुशी से रह रहे हैं. कुनिका ने कहा था, हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और मुझे कोई अफ़सोस नहीं है. ये चैप्टर अब क्लोज हो चुका है और मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं.