Home > लाइफस्टाइल > जानिए क्यों दादी हमेशा कहती थीं? बालों के लिए सबसे अच्छा है गुड़हल!

जानिए क्यों दादी हमेशा कहती थीं? बालों के लिए सबसे अच्छा है गुड़हल!

क्या आपके बाल झड़ रहे हैं या समय से पहले सफेद हो रहे हैं? हो सकता है आपकी देखभाल अधूरी हो! जानिए कैसे गुड़हल का तेल बालों को जड़ से मजबूत बनाकर दे सकता है नई जान और नेचुरल चमक—क्या आप इसे आजमाने के लिए तैयार हैं?

By: Anuradha Kashyap | Last Updated: October 27, 2025 10:34:40 AM IST



Hibiscus Oil: हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, मजबूत और चमकदार दिखें लेकिन प्रदूषण, तनाव और गलत खानपान के कारण बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से परेशान हो चुके हैं, तो अब अपनाइए गुड़हल का तेल, जो पूरी तरह नेचुरल और असरदार है. यह तेल न केवल बालों को जड़ से पोषण देता है बल्कि झड़ने, दोमुंहे बाल और रूखापन जैसी समस्याओं को भी खत्म करता है.

गुड़हल में छिपे हैं बालों के नेचुरल पोषक तत्व

गुड़हल के फूल और पत्तों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C बालों को गहराई से पोषण देते हैं, यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं जिससे बाल मजबूत और घने बनते हैं. गुड़हल का तेल बालों की जड़ों को एक्टिव करता है, जिससे नए बाल उगने में मदद मिलती है, अगर आप समय से पहले सफेद होते बालों से परेशान हैं, तो यह तेल उन्हें काला और स्वस्थ बनाए रखने में सहायक है.

घर पर ऐसे बनाएं गुड़हल का शुद्ध तेल

गुड़हल का तेल घर पर बनाना बहुत आसान है, इसके लिए आपको चाहिए – नारियल तेल (या तिल का तेल) और कुछ ताज़े गुड़हल के फूल व पत्ते. सबसे पहले तेल को धीमी आंच पर गर्म करें, फिर उसमें गुड़हल के फूल और पत्ते डालें, जब फूलों का रंग गहरा हो जाए और तेल लाल-भूरा दिखने लगे, तो गैस बंद कर दें. इसे ठंडा होने के बाद छान लें और एक कांच की बोतल में भरकर रखें इस तेल में किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता, इसलिए यह हर बालों के प्रकार के लिए सेफ है.

यह भी पढ़े: https://www.inkhabar.com/lifestyle/f-your-child-hesitates-to-talk-to-relatives-try-these-parenting-trick-96383/

सही तरीके से लगाएं ताकि असर दोगुना हो जाए

सिर्फ तेल बनाना ही नहीं, उसे सही तरह से लगाना भी जरूरी है, बालों की जड़ों में तेल को हल्के हाथों से मसाज करें ताकि स्कैल्प में रक्त प्रवाह बढ़े. मसाज करते समय उंगलियों का इस्तेमाल करें, नाखूनों का नहीं, यह तेल आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं. रातभर लगाने से इसका असर गहराई तक पहुंचता है चाहें तो इसे गुनगुना करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे पोषण जल्दी मिलता है.

गुड़हल का तेल हर हेयर प्रॉब्लम का नेचुरल सॉल्यूशन

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं, रूखे या बेजान लग रहे हैं, तो गुड़हल का तेल आपका बेस्ट साथी बन सकता है. यह स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करता है, डैंड्रफ को दूर करता है और दोमुंहे बालों की समस्या को कम करता है, जिन लोगों को हेयर ग्रोथ की दिक्कत है, उनके लिए यह तेल एक प्राकृतिक बूस्टर का काम करता है.

यह भी पढ़े: https://www.inkhabar.com/photos/healthy-tasty-breakfast-make-delicious-vegetable-atta-cheela-in-minutes-96606/

Advertisement