Home > दिल्ली > इन सड़कों पर जाने से बचें दिल्लीवाले! गांधी नगर से लेकर भजनपुरा तक जाम ही जाम, छठ पूजा पर ट्रैफिक अलर्ट

इन सड़कों पर जाने से बचें दिल्लीवाले! गांधी नगर से लेकर भजनपुरा तक जाम ही जाम, छठ पूजा पर ट्रैफिक अलर्ट

Delhi Traffic Alert: छठ पूजा के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है. पटना में यातायात व्यवस्था ख़ास तौर पर खराब है. दिल्ली में किन रास्तों पर जाम लगने की संभावना है और किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है,

By: Heena Khan | Published: October 27, 2025 10:14:37 AM IST



Delhi NCR Traffic Advisory: छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जिसके लिए लोग अधिक मात्रा में इधर से उधर सफर करते हैं. सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर में भी छठ पूजा की धूम देखने को मिली है. जिसे लेकर जगह-जगह कृत्रिम घाट बनाए गए हैं. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को शाम का अर्घ्य दिया जाएगा और घाटों पर हज़ारों श्रद्धालु जुटेंगे. जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था होना भी बेहद जरूरी है. इसलिए घर से निकलने से पहले राजधानी में यातायात की स्थिति ज़रूर देख लें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छठ पूजा के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है. पटना में यातायात व्यवस्था ख़ास तौर पर खराब है. दिल्ली में किन रास्तों पर जाम लगने की संभावना है और किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है, इसकी जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस की ट्रैफ़िक सलाह जननी बेहद जरूरी है.

इन सड़कों पर जाने से बचे दिल्ली वाले 

दिल्ली यातायात पुलिस ने 27 अक्टूबर की दोपहर से 28 अक्टूबर की सुबह तक यातायात परामर्श जारी किया है. पूर्व, मध्य/उत्तर, दक्षिण/दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम/बाहरी और पश्चिमी दिल्ली के प्रमुख जलाशयों के पास भारी भीड़भाड़ की आशंका है. एमबी रोड, कालिंदी कुंज खादर रोड, आगरा कैनाल रोड और रोड नंबर 13, भजनपुरा, गांधी नगर और खजूरी खास इलाकों में यातायात को डायवर्ट किया गया है.

छठ पूजा के लिए नोएडा वालों को सलाह 

छठ पूजा के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में भी यातायात परामर्श जारी किया गया है. यह पर्व यमुना (कालिंदी कुंज), हिंडन नदी पुल, कुलेशरा, चोटपुर, बहलोपुर सेक्टर-63 और नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए में मनाया जाएगा. इसे देखते हुए, 27 से 28 अक्टूबर तक भारी और हल्के मालवाहक वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा.

आज होगी असली बारिश! एक तरफ कांपेगी दिल्ली, दूसरी तरफ बच जाएंगे CM Rekha के करोड़ों रुपये

Advertisement