Home > उत्तर प्रदेश > कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी, अब अचानक क्यों हैं चर्चा में?

कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी, अब अचानक क्यों हैं चर्चा में?

Brijbhushan Singh Daughter: शालिनी सिंह बृजभूषण सिंह की इकलौती बेटी हैं और अब तक पांच किताबें लिख चुकी हैं.

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: October 27, 2025 1:52:54 PM IST



Who is Shalini Singh: बहराइच के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार उनकी बेटी शालिनी सिंह खुब चर्चा बटोर रही हैं. असल में शालिनी सिंह ने पहली बार किसी सार्वजनिक मंच से शायरी प्रस्तुत की है.  

नोएडा के सेक्टर 121 स्थित होम्स 121 सोसाइटी में आयोजित एक कवि सम्मेलन में शालिनी सिंह ने अपने पिता और भाइयों को समर्पित करते हुए कई कविताएं प्रस्तुत कीं.

मैं एक पहलवान की बेटी हूँ…

मंच पर आते ही शालिनी ने कहा, “मैं एक पहलवान की बेटी हूँ और पहली बार कविता पाठ करने आई हूँ. यह मेरा पहला कवि सम्मेलन है.” मुस्कुराते हुए, उन्होंने अपने भाइयों, करण भूषण और प्रतीक भूषण को “बाहुबली” कहा और मजाक में कहा कि उनकी कविता कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव को संबोधित है—”कृपया इसे उन्हें भेज दीजिए.”

Noida Airport : 10 एरो ब्रिज, हाईटेक सुरक्षा और झटपट बोर्डिंग- नोएडा एयरपोर्ट की दमदार खासियतें, जानें कब होगा शुरू!

पांच किताबें लिख चुकी हैं शालिनी 

बता दें कि शालिनी सिंह बृजभूषण सिंह की इकलौती बेटी हैं और अब तक पांच किताबें लिख चुकी हैं. साहित्यिक और राजनीतिक दोनों क्षेत्रों में सक्रिय, शालिनी वर्तमान में अपने पति विशाल सिंह के साथ नोएडा में रहती हैं, जो भाजपा से जुड़े हैं और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के अध्यक्ष हैं. कवि सम्मेलन में शालिनी की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा.

बृजभूषण शरण सिंह का प्रभाव

पूर्वांचल के एक प्रभावशाली ठाकुर नेता बृजभूषण शरण सिंह का गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और आसपास के ज़िलों में मज़बूत राजनीतिक प्रभाव है. उनके एक बेटे गोंडा से विधायक और दूसरे कैसरगंज से सांसद हैं. देवीपाटन क्षेत्र में विधायकों, ब्लॉक प्रमुखों और ज़िला पंचायत सदस्यों का उनका एक प्रभावशाली नेटवर्क भी है.

उत्तर प्रदेश में सियासी हड़कंप, अय्याश नेता पर SC महिला ने लगाया कई गंभीर आरोप, FIR दर्ज होते ही मचा बवाल!

Advertisement