Delhi News: पटपड़गंज से भाजपा विधायक का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वह आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज को चुनौती देते हुए यमुना में फिसल जाते है. सौरभ भारद्वाज ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “भाजपा विधायक की डुबकी बहुत सुंदर है, लेकिन मां यमुना आपके झूठ से बहुत नाराज है.”
सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा नेताओं को चुनौती दी थी कि वे यमुना का पानी पीकर दिखाएं कि क्या वह साफ है. इसके जवाब में रवि नेगी डीएनडी स्थित यमुना घाट पहुंच गए. आप नेताओं को चुनौती देते हुए नेगी फिसलकर यमुना में गिर गए. हालांकि बाद में उन्होंने डुबकी लगाई और बाहर निकल आए.
भाजपा विधायक की बहुत सुंदर डुबकी
आपके झूठ से माँ यमुना बहुत नाराज़ है pic.twitter.com/ROA5jVfQWt— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 26, 2025
आप और भाजपा आमने-सामने
दिल्ली में यमुना सफाई के मुद्दे पर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. भाजपा जहां यमुना को साफ करने का दावा करती है. वहीं आम आदमी पार्टी ने छठ पूजा से पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे प्रदूषित बताया है. क्योंकि छठ पर हजारों लोग वहां डुबकी लगाएंगे. आम आदमी पार्टी ने भाजपा को चुनौती दी थी कि वह यमुना का पानी पीकर दिखाए कि क्या वह साफ है.
इससे पहले उन्होंने रवि नेगी का एक और वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें रवि नेगी यमुना का पानी पीते नजर आ रहे है. वीडियो पोस्ट करते हुए सौरभ ने लिखा “ध्यान से देखिए – वह पानी पी नहीं रहे हैं. बल्कि उसे नीचे डाल रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी सेहत की चिंता है. पूर्वांचल के गरीब बच्चों की नहीं.”
ध्यान से देखिए – ये पानी पी नहीं रहे, गिरा रहे हैं
क्योंकि अपनी सेहत की चिंता है मगर गरीब पूर्वांचली के बच्चों की चिंता नहीं है pic.twitter.com/OJKDXasZ9w
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 25, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री के दावे
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में छठ पूजा से पहले यमुना नदी की सफाई के बारे में कई दावे किए. उन्होंने कालिंदी कुंज घाट का निरीक्षण किया और कहा कि सरकार ने पर्यावरण के अनुकूल रसायनों का उपयोग करके झाग कम किया है. जिससे महिलाएं स्वच्छ वातावरण में पूजा कर पा रही हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने इन दावों को झूठा प्रचार और धोखाधड़ी करार दिया है.