Home > खेल > India vs Australia: टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन, हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर

India vs Australia: टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन, हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी पर सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

By: Pradeep Kumar | Last Updated: October 26, 2025 8:08:48 PM IST



IND vs AUS T-20I SERIES: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय फैंस के लिए ये निराशा जरुर रही कि टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन अंतिम वनडे में रोहित और विराट कोहली की धमाकेदार पारियों ने फैंस को राहत जरुर दी. भले ही भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गई हो, लेकिन अब टीम इंडिया के पास मौका है इस वनडे सीरीज की हार का बदला लेने का. वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है. क्या वो इस सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है.

नीतीश कुमार रेड्डी को लगी चोट

29 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस टी-20 सीरीज के लिए नीतीश  कुमार रेड्डी को भी टी-20 सीरीज के लिए मौका मिला है, क्योंकि चोट की वजह से हार्दिक पांड्या टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी का महत्व टीम इंडिया के लिए और ज्यादा बढ़ जाता है. असल में नीतीश वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे और शुरुआती दोनों मैच में वो प्लेइंग 11 में भी शामिल थे. मगर तीसरे मैच में वो नहीं खेल सके थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में बताया था कि नीतीश की जांघ में चोट है, जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था.

क्या टी-20 सीरीज में खेलेंगे नीतीश?

BCCI या टीम इंडिया की ओर से इसके बाद नीतीश की फिटनेस को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है. मगर क्रिकबज की एक रिपोर्ट में अब नीतीश को लेकर ताजा जानकारी आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतीश अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन टी20 सीरीज तक उनके ठीक होने की उम्मीद है. अगर वो फिट होते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये बड़ी राहत की बात होगी क्योंकि हार्दिक पांड्या भी चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में नीतीश का होना टीम के लिए अहम है.

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: जिसका डर था वही हुआ…रोहित शर्मा ने किया ऐसा पोस्ट बढ़ दी फैंस के दिलों की धड़कनें

श्रेयस अय्यर भी चोट के चलते बाहर

जहां तक श्रेयस अय्यर की बात है तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को फिलहाल सिडनी के अस्पताल में ही रखा गया है. अय्यर को सिडनी वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. एक बेहतरीन कैच लेते हुए अय्यर की पसलियों में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में उनके बाईं ओर की पसलियों में झटका पाया गया है, जिसके चलते वो करीब 3 हफ्तों तक क्रिकेट एक्शन से दूर रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने ये क्या कर दिया…ऐसे कैसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह?

Advertisement