Bengaluru Crime News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से बेहद ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक 27 साल की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट की वारदात ने हर किसी को परेशान करके रख दिया है. यह महिला पश्चिम बंगाल से आकर यहां ब्यूटीशियन का काम करती थी और अपने पति और दो बेटों के साथ किराए के मकान में रहती थी.
कब और कैसे हुई पूरी वारदात ?
पीड़िता ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी पुलिस बनकर घर में घुसे दरिंदे दिवाली के अगले दिन 21 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे, जब उसका पति घर पर नहीं था और वह अपनी पड़ोसी सहेली के साथ थी, तभी 5 लोग नकली पुलिस की वर्दी में जबरन उसके घर में घुस गए. साथ ही आगे कहा कि वे चिल्लाने लगे कि उसके पास गांजा है और वह वेश्यावृत्ति में शामिल है. इतना ही नहीं उन्होंने घर का सारा सामान भी फेंकना शुरू कर दिया और साथ ही एक लाख रुपये की मांग भी की. लेकिन जैसे ही पीड़िता ने घटना का विरोध किया तो उन्होंने क्रिकेट बैट के साथ-साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में उसकी पड़ोसी बेहोश हो गई थी.
पीड़िता ने पुलिस को क्या बताया?
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि आरोपियों ने उसे धमकाने के लिए उसके छोटे बेटे का गला दबाया और उसकी सहेली के पति को टॉयलेट में बंद कर दिया. इतना ही नहीं फिर तीन आरोपी महिला को घसीटकर कमरे में ले गए जहां, उन्होंने उसके दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इस पूरी घटना के दौरान पीड़िता का बड़ा बेटा उस समय घर से बाहर गया हुआ था,जिसने पुलिस को कॉल किया था. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित महिला को अस्पताल में ही भर्ती कराया गया जहां उसने अस्पताल से ही पूरे वारदात की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले को लेकर जांच की शुरू
पुलिस ने इस वारदात के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. दो दिन के भीतर पुलिस ने 5 आरोपियों (नवीन, कार्तिक, जिलानी, सुयोग, जंगली पृथ्वी और सीना) को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. लेकिन पांच आरोपियों के बाद मुख्य आरोपी मिथुन फरार चल रहा है.
पुलिस की शुरुआती जांच में क्या हुआ खुलासा
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि इस दरिंदगी की बड़ी वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है, जहां मुख्य आरोपी मिथुन का पीड़िता के परिवार से अक्सर झगड़ा होता रहता था और यहां तक की उसने परिवार को सबक सिखाने की धमकी भी दी थी. पुलिस के मुताबिक, तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया, जबकि दो ने मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.