MS Dhoni Daughter: महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब अपना ध्यान आईपीएल और परिवार पर केंद्रित कर लिया है. अक्सर धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा की साथ में घूमने-फिरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. कई क्रिकेटरों के बच्चे अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट में करियर बनाते हैं, लेकिन 10 साल की जीवा धोनी की सोच कुछ अलग है.
क्या बनना चाहती हैं जीवा?
हाल ही में हरिद्वार की यात्रा के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें श्री गंगा सभा के महासचिव तनमय वशिष्ठ ने जीवा से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा. जीवा ने बताया कि वह एक प्राकृतिक विज्ञानी (Naturalist) बनना चाहती हैं और पर्यावरण की सेवा करना चाहती हैं. साक्षी ने अपनी बेटी के इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि वह चाहती हैं कि जीवा इस दिशा में आगे बढ़े.
अपने पिता की पर्यावरण के प्रति जागरूकता को आगे बढ़ाते हुए, जीवा क्रिकेट नहीं बल्कि प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में अपना नाम बनाना चाहती हैं.
I want to become Naturalist : Ziva Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/r0gqRiLrEu
— Chakri (@ChakriDhonii) October 25, 2025
क्या एम.एस. धोनी आईपीएल 2026 में खेलेंगे?
महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हैं और 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा हैं.पिछले कुछ वर्षों से उनके घुटनों में दर्द की समस्या बनी हुई है, इसलिए हर सीजन के बाद फैन्स यही पूछते हैं कि क्या धोनी अगले आईपीएल में खेलेंगे. आईपीएल 2025 के बाद भी यही सवाल उठा.
आईपीएल 2026 में धोनी की भागीदारी को लेकर चर्चाएं तब और बढ़ीं जब CSK के मालिक एन. श्रीनिवासन एक बार फिर चेयरमैन बने. उन्होंने ही 2008 में धोनी को खरीदा था और दोनों के बीच हमेशा अच्छा रिश्ता रहा है. इसी वजह से फैन्स को उम्मीद है कि धोनी 2026 में भी खेलते नजर आ सकते हैं.
एक इवेंट के दौरान जब धोनी से पूछा गया कि क्या वह आईपीएल 2026 में खेलेंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा “अभी मैं कुछ नहीं कह सकता. आईपीएल से कुछ महीने पहले ही बता पाऊंगा.”एक फैन ने उनसे कहा, “सर, आपको खेलना ही होगा,” तो धोनी ने जवाब दिया “मैं अपने घुटने के दर्द का क्या करूं?”
धोनी की ये साफ बातें दिखाती हैं कि उनका खेलना पूरी तरह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा, और फैन्स को अब अगले सीजन से पहले तक इंतज़ार करना होगा.