Hansraj Raghuwanshi Death Threat: ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi) को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी है. धमकी के साथ ही सिंगर से 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है. इस धमकी की जिम्मेदारी कुख्यात गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) के गैंग के युवक ने ली है. उस व्यक्ति ने सिंगर के साथ-साथ उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने सिंगर के गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
हंसराज रघुवंशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी
हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi Death Threat) को धमकी देने वाले शख्स ने बताया कि “वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है.” मोहाली पुलिस ने सिंगर के पर्सनल गार्ड की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की पहचान भी की जा चुकी है. धमकी देने वाले शख्स का नाम राहुल कुमार नागड़े बताया जा रहा है. राहुल कुमार नागड़े मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है.
परिवार को भी दी जान से मारने की धमकी
बता दें कि सिंगर के सिक्योरिटी गार्ड की दर्ज शिकायत के मुताबिक, हंसराज की मुलाकात धमकी देने वो शख्स राहुल से पहले हो चुकी है. दोनों साल 2021-2022 में उज्जैन के मंदिर में मिले थे. आरोपी ने सिंगर को वाट्सएप कॉल कर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. इसके अलावा आरोपी राहुल ने 15 लाख की रंगदारी भी मांगी है. उसने धमकी देने वाले शख्स से कहा कि “अगर पैसे नहीं दिए तो वो सिंगर के परिवार को जान से मार देगा.” आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है.
कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं सिंगर
बता दें कि हंसराज रघुवंशी भजन गाने के लिए जाने जाते हैं. उनका गाना ‘मेरा भोला है भंडारी’ काफी ज्यादा फेमस गाना है. इस गाने के बाद से ही सिंगर को एक नई पहचान मिली है. उन्होंने राधे-राधे, शिव समा रहे, लागी लगन शंकरा और जय श्री राम जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं.
Bhuvan Bam का सपना हुआ पूरा, Karan Johar की फिल्म में जल्द आएंगे नजर; पोस्टर शेयर कर जाहिर की खुशी