Pati Patni Panga Hina Khan-Rocky Jaiswal: रियलिटी टीवी शो पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Panga)इन दिनों टीवी पर राज कर रहा है. हाल ही में शो पर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी पहुंचे थे. जहां सभी ने मिलकर खूब मस्ती की. वह तीनों अपनी अपकमिंग फिल्म मस्ती 4 (Masti 4) के प्रमोशन के लिए आए. इस दौरान रितेश देशमुख (Riteish deshmukh) ने कपल्स से एक टास्क करवाया.
हिना और रॉकी के बीच हुआ पंगा
टास्क में रितेश ने पतियों की कुछ ख्वाहिश बताई जिन्हें सुनकर सभी पत्नियों को जानना था कि वह किसके पति की ख्वाहिश हो सकती है. शो में खूब मस्ती-मजाक और पति-पत्नियों के बीच थोड़ी टकरार भी देखने को मिली. रितेश ने पहली ख्वाहिश बताते हुए कहा कि “पूरा हफ्ता अपने मन के कपड़े पहनूंगा. बिस्तर पर 100 गीले तौलिये रखूंगा और उस पर सो जाऊंगा. बाथरूम को गीला रखूंगा. अगर बाथरूम सूख गया तो फिर से उसे गीला कर दूंगा.” हिना ने कहा ये रॉकी (Rocky Jaiswal) की ख्वाहिश है. वो रॉकी के मुंह पर स्प्रे छिड़कती हैं.
Bhuvan Bam का सपना हुआ पूरा, Karan Johar की फिल्म में जल्द आएंगे नजर; पोस्टर शेयर कर जाहिर की खुशी
हिना खान को कहा ‘साइको’
हिना (Hina Khan) आगे कहती हैं कि “ये हर रोज यही करता है. मैं इसके कपड़े उठा की हूं.” इस पर रॉकी हिना को बीच में टोकते हुए कहा हैं कि ” ये पत्नी है या कोई ड्राई क्लीनर. इसको जिंदगी में वैक्यूम क्लीनर बनना है. हर वक्त बस सूखा फ्लोर चाहिए. अरे यार नहाते-नहाते भी फ्लोर गीला नहीं होना चाहिए. समझ नहीं आता साइको है क्या यार. नहीं नहाओ तो बोलेंगी बदबू आ रही है. बहुत दुखी हूं मैं.” ये सुनने के बाद हिना रॉकी को गुस्से में देखती हैं. रॉकी की कहते हैं- “मुझे चलेगा अगर मैं पहाड़ों पर अभिनव के साथ रहने जा रहा हूं तो.” तभी अभिनव कहते हैं कि गीला तौलिया मैं भी नहीं रखने दूंगा. यह सुन सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.