Balaghat Elderly Couple Suspicious Death Case: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के पौंडी गांव, बैगा टोला से बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध मौत से पूरे गांव में हड़कंप का मौहाल मच गया है. दरअसल, सुबह उनके घर के अंदर पत्नी सरस्वती बाई कावरे खून से लथपथ मिलीं थीं, तो वहीं, दूसरी तरफ उनके पति शंभूलाल का वरेपास ही फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे.
क्या है घटना का पूरा मामला?
मृतक दंपती के दामाद पुष्पराम चौधरी और भांजे नीलेश नेवारे जब शनिवार को अपने ससुराल पहुंचे, तो उन्हें मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पड़ा मिला. दरवाजा धक्का देकर खोलने पर उन्हें यह भयानक दृश्य देखने के बाद उनके होश उड़ गए. सरस्वती बाई जमीन पर पड़ी थीं और सिर के पास खून फैला हुआ था, जबकि शंभूलाल कावरे फंदे पर लटके मिले थे. उनके दामाद ने इस पूरी घटना के बारे में सूचना दी गई.
पुलिस ने मामले में जांच की शुरू
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बालाघाट से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुलाकर तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाना प्रभारी जे.डी. पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक पुलिस को यह हत्या के बाद आत्महत्या का भी मामला लग रहा है. फिलहाल ऐसी आशंक जताी जा रही है कि पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर बाद में खुदकुशी कर ली.
घटना पर ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतका सरस्वती बाई लंबे समय से बीमार थीं और यहां तक की उनका इलाज भी चल रहा था. दंपती की तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, और वे दोनों घर में अकेले रहते थे. फिलहाल, पुलिस एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.