Home > tech auto > वॉटर हीटर रॉड से लगेंगे करंट के जोरदार झटके! भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

वॉटर हीटर रॉड से लगेंगे करंट के जोरदार झटके! भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

कई जगहों पर लोग पानी गर्म करने के लिए हीटर रॉड का भरोसा करते हैं. हालांकि, अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है.

By: Renu chouhan | Last Updated: October 28, 2025 2:50:07 PM IST



जैसे ही सर्दी का मौसम आता है, घरों में वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल शुरू हो जाता है. कुछ घरों में गीजर लगे होते हैं, लेकिन कई जगहों पर लोग पानी गर्म करने के लिए हीटर रॉड का भरोसा करते हैं. हालांकि, अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है. सिर्फ जरा सी लापरवाही भी करंट के जोरदार झटके का कारण बन सकती है.

1. गीले हाथों से रॉड न लगाएं
पानी और बिजली का मेल बेहद खतरनाक होता है. कई लोग गलती से गीले हाथों से रॉड, तार या प्लग छू लेते हैं, जो जानलेवा करंट का कारण बन सकता है. कभी-कभी लोग जल्दबाजी में पानी से रॉड निकालने की कोशिश करते हैं. ऐसे में हमेशा ध्यान दें कि:

* आपके हाथ सूखे हों
* रॉड निकालने से पहले स्विच ऑफ करें
* प्लग सॉकेट से निकाल लें

2. रॉड को लगाकर भूल न जाएं
कुछ लोग रॉड को पानी में डालकर ऑन कर देते हैं और फिर किसी अन्य काम में लग जाते हैं. लेकिन रॉड को लंबे समय तक चालू छोड़ना खतरनाक हो सकता है:

* पानी ज्यादा गर्म होकर रॉड को नुकसान पहुंचा सकता है
* अगर पानी सूख जाए तो रॉड जल सकती है और करंट का खतरा बढ़ जाता है

इसलिए हमेशा:
* समय-समय पर चेक करें
* पानी गर्म होने के बाद तुरंत रॉड बंद कर दें
* टाइमर का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है

3. आधी बाल्टी में रॉड न लगाएं
यदि आप प्लास्टिक की बाल्टी में रॉड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले उसे पूरी तरह भर लें. आधी भरी बाल्टी में रॉड डालने से:

* प्लास्टिक जल सकता है
* आसपास करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है

इसलिए हमेशा पूरी बाल्टी में ही रॉड डालें.

4. लोहे की बाल्टी में रॉड न लगाएं
वॉटर हीटर रॉड हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में ही इस्तेमाल करें. लोहे की बाल्टी बिजली को आसानी से पास करती है. अगर रॉड लोहे की बाल्टी में डाली जाए, तो करंट का खतरा बहुत बढ़ जाता है.

5. लोकल ब्रांड की रॉड न खरीदें
वॉटर हीटर रॉड खरीदते समय भरोसेमंद ब्रांड और ISI मार्क वाली रॉड ही लें. लोकल ब्रांड की रॉड:

* जल्दी खराब हो सकती है
* करंट के झटके का कारण बन सकती है

इसलिए हमेशा प्रमाणित और सुरक्षित ब्रांड की ही रॉड खरीदें.

Advertisement