Satish Shah Funeral: बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का अंतिम संस्कार आज, 26 अक्टूबर को अंतिम संस्कार मुंबई विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जा रहा है. एक्टर की अर्थी को फिल्ममेकर अशोक पंडित कंधा दिया है. सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए टीवी और फिल्म जगत के सितारों को जमावड़ा देखने को मिल रहा है. जैकी श्रॉफ, रूपाली गांगुली और नसीरुद्दीन शाह समेत तमाम लोग एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे हैं.
पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर Satish Shah
सतीश शाह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके अंतिम संस्कार में टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक शामिल हुए हैं. सतीश शाह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सेलेब्स ने हाथ जोड़कर एक्टर की आत्मा के लिए शांति की प्राथना की.
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
सतीश शाह का पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित उनके घर पर रखा गया, कई हस्तियां श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं. सतीश शाह का पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे से 11 बजे तक रखा गया. उनके अंतिम संस्कार के साथ ही, कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने लगी हैं. एक ने सुमित राघवन को उनके घर पहुंचते देखा. जैकी श्रॉफ भी पहुंचे. सतीश शाह का अंतिम संस्कार दोपहर लगभग 12 बजे विले पार्ले पश्चिम स्थित एस.वी. रोड स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा.
#WATCH महाराष्ट्र: दिग्गज बॉलीवुड और टीवी अभिनेता सतीश शाह, जिनका कल निधन हो गया था, उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित पवन हंस में लाया गया। pic.twitter.com/ULUtYBmb93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2025
शत्रुघ्न सिन्हा ने जताया दुख
शत्रुघ्न सिन्हा ने सतीश शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया. शत्रुघ्न सिन्हा ने X को बताया, “सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक, जिन्होंने हमें इतनी खुशियां दीं, एक बहुत ही प्रिय पारिवारिक मित्र, अनुभवी सतीश शाह के निधन से दुखी हूं. एक बेहतरीन इंसान जो अपने पीछे अविस्मरणीय यादें छोड़ गए हैं. उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति इस दुःख की घड़ी में गहरी संवेदना. उनकी कमी बहुत खलेगी. शांति.”
इस व्यक्ति से की थी सतीश शाह ने अंतिम बात
सतीश शाह ने दोपहर 12:57 बजे रत्न पाठक शाह से बात की, दो घंटे बाद ही उनका निधन हो गया, जेडी मजीठिया ने खुलासा किया: ‘वह पीएम मोदी के प्रशंसक थे’ उनके निधन पर जहां प्रशंसक शोक मना रहे हैं, वहीं उनके साथ काम कर चुके लोग भी गहरे सदमे में हैं. उन्होंने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और साथ ही उनके बारे में किस्से भी साझा किए हैं.
कई बेहतरीन फिल्मों में कर चुके हैं काम
शाह को ‘जाने भी दो यारो’, ‘उमराव जान’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी कई फिल्मों के लिए याद किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके प्रतिष्ठित किरदार इंद्रवधन सारभल के लिए ज़्यादा पसंद किया जाता है. जेडी मजीठिया द्वारा निर्मित और देवेन भोजानी द्वारा निर्देशित यह शो, आतिश कपाड़िया के लिए आज भी एक कल्ट बना हुआ है.