Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Salman khan बने आतंकवादी! पाकिस्तान ने फिर कर डाली ओछी हरकत; भाईजान के खिलाफ साजिश कर रहा ‘आतंकिस्तान’

Salman khan बने आतंकवादी! पाकिस्तान ने फिर कर डाली ओछी हरकत; भाईजान के खिलाफ साजिश कर रहा ‘आतंकिस्तान’

Salman khan Balochistan Pakistan: सऊदी अरब में एक शो में सलमान खान ने बलूचिस्तान को अलग देश बता दिया था. जिसके बाद से ही पाकिस्तान भाईजान से नाराज है. पाकिस्तान ने सलमान खान को फोर्थ सेड्यूल में डालकर एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है.

By: Preeti Rajput | Published: October 26, 2025 10:32:30 AM IST



Salman Khan Pakistan: बॉलीवुड के पॉपूलर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि इस बार वजह बिग बॉस (Bigg Boss) या उनकी फिल्म नहीं है, बल्कि मामला तो कुछ और ही है. हाल ही में भाईजान सऊदी अरब में एक शो में शामिल हुए थे. इसी शो के दौरान उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan)से अलग देश बताया था, जिसको लेकर पड़ोसी देश बौखला गया है. ‘आतंकिस्तान’ की शहबाज सरकार (Shehbaz Sharif) ने सलमान खान को अपने देश में आतंकवादी तक घोषित कर दिया है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. 

भाईजान से चिढ़ा पाकिस्तान 

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय (Pakistan Home Ministry) ने सलमान खान को फोर्थ सेड्यूल (Fourth Schedule) में डाल दिया है. यानी उनके देश में भाईजान अब से आंतकी के तौर पर देखे जाएंगे. यह लिस्ट एंटी-टेररिज्म एक्ट (Anti-Terrorism Act) के तहत आती है. इसमें शामिल होने वाले व्यक्ति पर पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई की जाती है. इस संबंध में अधिकारिक नोटिफिकेशन भई जारी किया गया है. हालांकि अब तक सलमान खान की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

सलमान खान को आतंकी घोषित 

दरअसल, सलमान खान सऊदी अरब में आयोजित जॉय फोरम 2025 में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगा. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि – “ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं और पाकिस्तान के लोग हैं. यहां हर कोई मेहनत से काम कर के खा रहा है.” सलमान खान ने अपने बयान में बलूचिस्तान का नाम पाकिस्तान से अलग लिया. इसी कारण सलमान खान विवादों में घिर गए हैं. पाकिस्तान भाईजान की इसी बात से बौखला गया है. वहीं इस बयान के बाद पाकिस्तान में नाराजगी फैल गई है. जबकि बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता इससे खुश हैं. वह लोग सलमान खान को धन्यवाद कह रहे हैं. 

Premanand Maharaj से मिलने पहुंचे Paras Chhabra, पूछ लिया ऐसा सवाल; बाबा बोले- ‘पाखंड में आ जाओगे…’

सलमान खान पर क्या बोले बलूच नेता ? 

सलमान के बयान के बाद बलूच नेता मीर यार बलूच ने कहा, “भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज सलमान खान का बलूचिस्तान का उल्लेख यहां के 6 करोड़ लोगों के लिए खुशी लेकर आया है. सलमान खान ने वह कर दिखाया है, जिससे कई बार बड़े देश में हिचकिचाते हैं.” बता दें कि, बलूचिस्तान में बगावत का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान सरकार का भेदभाव है. जिसके कारण यह राज्य पिछड़ता जा रहा है. बता दें कि बलूचिस्तान का क्षेत्रफल पाकिस्तान का लगभग 46% है, लेकिन यहां की आबादी केवल 1.5 करोड़ है. 

 सतीश शाह कि अंतिम यात्रा; मौत के बाद भी यादों में जिंदा रहेंगे उनके अभिनय के रंग

Advertisement