Home > मनोरंजन > इंफ्लूएंसर > Premanand Maharaj से मिलने पहुंचे Paras Chhabra, पूछ लिया ऐसा सवाल; बाबा बोले- ‘पाखंड में आ जाओगे…’

Premanand Maharaj से मिलने पहुंचे Paras Chhabra, पूछ लिया ऐसा सवाल; बाबा बोले- ‘पाखंड में आ जाओगे…’

Paras Chhabra: एल्विश यादव के बाद पारस छाबड़ा प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पहुंचे हैं. पारस के मन में उनकी लाइफ को लेकर कई बाबा से कई सवाल पूछे. जिनका प्रेमानंद महाराज ने बहुत साधारण सा जवाब दिया.

By: Preeti Rajput | Last Updated: October 26, 2025 9:09:32 AM IST



Paras Chhabra Meet Premanand Maharaj: बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) यूट्यूब की दुनिया का बड़ा नाम बन गए हैं. उन्हें लोगों का खूब सारा प्यार और स्पोर्ट मिलने लगा है. पारस ग्लैमर वर्ल्ड की दुनिया का एक अहम हिस्सा हैं. हाल ही में एक्टर प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. उन्होंने प्रेमानंद महाराज से अपनी लाइफ को लेकर चल रही कश्मकश शेयर की और उनसे कई सवालों के जवाब मांगे. 

 प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे पारस छाबड़ा

वृंदावन (Vrindavan)में रहने वाले प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) से मिलने हर रोज हजारों भक्त आते हैं. तमाम सेलेब्स भी उनके भक्त है. महाराज बिना एक भी पैसे के अपने भक्तों के समस्या का समाधान बताते हैं. जब से अनुष्का और विराट केली कुंज आश्रम गए हैं, तभी से तमाम सितारे भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए जा चुके हैं. हाल ही में एक्टर पारस छाबड़ा भी प्रेमानंद महाराज से बातचीत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा पूछा जिसे सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि -“पाखंड में आ जाओगे.” आइए बताते हैं कि क्या था पारस का सवाल?

पारस ने शेयर किया अपना अनुभव 

पारस ने कहा कि “मुझे राधा रानी से प्रेम है इसलिए में अपना सुखद अनुभव सबसे साथ साझा करता हूं.” इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि “ऐसा नहीं करना चाहिए. सब ये नहीं सकते हैं और आप भी खाली हो जाएंगे.” पारस ने कहा कि “मेरा एक यूट्यूब का शो है जिसपर मैं सभी के साथ मिलकर राधा रानी की बात करता हूं.” बाबा ने आगे कहा कि -“हां, उनके बारे में बात करना अलग बात है, लेकिन बातों में यह कहना कि मुझे इस तरह का फील होता है, तो आप पाखंड में आ जाओगे. यानी आपका सारा अनुभव खत्म हो जाएगा.”

त्यौहार खत्म होते ही Verka ने बढ़ा दिए दाम, ग्राहकों को देना होगा अब ज्यादा पैसा; यहां जाने नए रेट्स

महाराज ने दिया पारस को उपाय 

महाराज ने पारस को आगे समझाते हुए कहा कि “सत्य सिद्धांत है. आप यह तो कह सकते हैं कि संत ने मुझे ऐसा कहा, लेकिन मुझे ऐसा अनुभव हुआ वो सभी को बताना गलत है.”  इस पर पारस ने कहा कि “मैं आदमी हूं संत नहीं. मैंने राधा रानी का नाम जप शुरू किया और मेरे साथ ये घटनाएं होने लगी. तो मुझे लगा कि मुझे इसे लोगों के साथ शेयर करना चाहिए. लेकिन अब से मैं संतों का नाम लूंगा.’ महाराज कहते हैं कि ‘आपको जो भी कहना है तो साधक का नाम लें. आप साधक का नाम लेंगे अपनी बात भी कह देंगे. जिससे आप पाप से बच जाएंगे. 

भारत को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर लखविंदर कुमार को US से डिपोर्ट कर CBI ने किया गिरफ्तार; बिश्नोई गैंग से हैं कनेक्शन

Advertisement