Home > वायरल > Viral: सच हो गया सालों पुराना सपना! 10 रुपये के बिस्किट ने बदल के रख दी किस्मत, ऐसी पलटी बाजी बन गए करोड़ों के मालिक

Viral: सच हो गया सालों पुराना सपना! 10 रुपये के बिस्किट ने बदल के रख दी किस्मत, ऐसी पलटी बाजी बन गए करोड़ों के मालिक

Viral News: सोशल मीडिया पर एक सवाल ने सनसनी मचा दी है. 10 रुपये वाला बिस्किट कितने का है... पूछने वाले शदाब जकाती की तो किस्मत खुल चुकी है. उसका सालों पुराना सपना अब जाकर सच में तब्दील हो चुका है.

By: Preeti Rajput | Published: October 26, 2025 8:29:43 AM IST



Viral News: ’10 रुपये के बिस्किट’ इस समय इंटरनेट  (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर रील (Viral Video) बनाने वाला भारत के शदाब जकाती काफी फेसम हो चुके हैं. उनकी 10 रुपये के बिस्किट कितने की है… वाला डायलॉग पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन चुका है. इस बिस्किट ने शख्स की पूरी किस्मत बदल कर रख दी है. यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि वह रातों रात फेमस हो गए. जकाती के इस रील को लेकर लोग हजारों मीम्स बना चुके हैं. भारत के शदाब जकाती को देश से बाहर भी लोगों से काफी प्यार मिल रहा है. लोगों ने इसकी कॉपी कर अलग-अलग तरह के वीडियो बनाए. यह युवक देश के साथ-साथ विदेश में भी फेमस हो चुका है.  इस शख्स ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. वह इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि दुबई के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर @Zamzambrother ने इन्हें दुबई आने का न्योता दे दिया.

’10 रुपये के बिस्किट’ से चमकी किस्मत

पिछले कुछ दिनों से जकाती दुबई में ही रह रहा है. शदाब जमजम (Shadab Zakati) इलेक्ट्रॉनिक वालों के मेहमान के तौर पर वहां गए हैं. दोनों भाईयों ने जकाती के अलावा कई और भी फेमस  इंफ्लुएंसर को बुलाया हुआ है. जकाती का जमजम भाईयों और दूसरे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ दुबई से काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जमजम ब्रदर्स ने जकाती को खूब सारा मान सम्मान दिया है. कई वीडियो शदाब जकाती के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी पोस्ट किए गए हैं.  जमजम भाईयों ने जकाती के साथ एक वीडियो शेयर किया, जो इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर @Zamzambrother_Official नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. 

जकाती को गिफ्ट में मिला आलीशान घर 

 इस वीडियो में जमजम ब्रदर्स जकाती की आंख बंदकर दुबई के एक आलीशान फ्लैट में एंट्री कराते नजर आ रहे हैं. घर काफी ज्यादा खूबसूरत और लग्जरी है. ह लग्जरी घर अब से उनका है. यह सुनकर पहले तो शदाब जकाती को विश्वास नहीं होता है. वह कहता है कि आप लोग मजाक कर रहे हो ना? इस पर जमजम ब्रदर्स कहते हैं कि नहीं ये सच है. आपने हमारे लोगों को इतना प्यार दिया है. अब से यह आलीशान घर आप लोगों का है.  यह सुनकर जकाती काफी ज्यादा खुश हो जाता है. वह  जमजम ब्रदर्स को शुक्रिया अदा करता दिखता है. इसके बाद जकाती को पूरा फ्लैट दिखाया जाता है.  

Advertisement