Home > देश > त्यौहार खत्म होते ही Verka ने बढ़ा दिए दाम, ग्राहकों को देना होगा अब ज्यादा पैसा; यहां जाने नए रेट्स

त्यौहार खत्म होते ही Verka ने बढ़ा दिए दाम, ग्राहकों को देना होगा अब ज्यादा पैसा; यहां जाने नए रेट्स

Chandigarh lassi price: नए पैकेट में अब 900 मिलीलीटर लस्सी होगी. इस बदलाव का असर पंजाब और चंडीगढ़ में आम जनता पर पड़ेगा.

By: Shubahm Srivastava | Published: October 26, 2025 2:03:52 AM IST



Verka Lassi Price Hike: फेस्टिव सीजन खत्म होते ही वेरका ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. असल में ब्रांड ने अपनी लस्सी की कीमत में 5 की बढ़ोतरी की है. पहले इस पैकेट की कीमत 30 थी, लेकिन अब इसे 35 में खरीदा जा सकता है. हालांकि, कीमत में बढ़ोतरी के साथ, पैकेजिंग में भी बदलाव किया गया है. पुराने पैकेट में 800 मिलीलीटर लस्सी होती थी, जबकि नए पैकेट में अब 900 मिलीलीटर लस्सी होगी. यह नई पैकेजिंग शनिवार से बाजार में उपलब्ध हो गई है.

कहां-कहां दिखेगा इसका असर?

इस बदलाव का असर पंजाब और चंडीगढ़ में आम जनता पर पड़ेगा. वेरका के उत्पाद राज्य में पहले से ही व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं, इसलिए कीमतों में बदलाव का सीधा असर उपभोक्ता खर्च पर पड़ेगा.

Noida Airport : 10 एरो ब्रिज, हाईटेक सुरक्षा और झटपट बोर्डिंग- नोएडा एयरपोर्ट की दमदार खासियतें, जानें कब होगा शुरू!

सीएम मान ने की थी कटौती की घोषणा

इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वेरका के दूध और अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि संशोधित कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी और केंद्र सरकार के जीएसटी 2.0 नियमों के अनुरूप हैं.

हालांकि लस्सी की कीमत बढ़ी है, लेकिन पैकेट का आकार बढ़ाने से उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि यह कदम उत्पादन लागत और बाजार की मांग को देखते हुए उठाया गया है. नई पैकेजिंग और कीमत के साथ, वेरका ने अपने उत्पाद के मूल्य को बढ़ाने और अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने का प्रयास किया है.

IRCTC ने लागू किया नया नियम, अकाउंट से आधार लिंक करना हुआ जरूरी; ऐसे कर सकते हैं वेरिफाई

Advertisement