Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Satish Shah Love Story: कितनी बार मधु ने ठुकराया प्यार? कैसे हुई शादी? पढ़ें सतीश शाह की दिलचस्प लव स्टोरी

Satish Shah Love Story: कितनी बार मधु ने ठुकराया प्यार? कैसे हुई शादी? पढ़ें सतीश शाह की दिलचस्प लव स्टोरी

Satish Shah Love Story: दिवंगत अभिनेता सतीश शाह की उनकी पत्नी मधु शाह के साथ ऑफ-स्क्रीन प्रेम कहानी भी उतनी ही दिल को छू लेने वाली है, जितना किसी हिंदी फिल्म में होता है.

By: JP Yadav | Last Updated: October 25, 2025 9:19:39 PM IST



Satish Shah Madhu Love Story: हिंदी फिल्म इंडस्टी के चुनिंदा कॉमेडियन में शुमार सतीश शाह (RIP Satish Shah) ने 74 वर्ष की उम्र में शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को दुनिया को अलविदा कह दिया. किडनी फेल होने की वजह से उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर सतीश शाह ने अपनी एक्टिंग से टीवी और फिल्मों में बराबर नाम कमाया. ऐसे बहुत कम अभिनेता हैं, जिन्हें टीवी और फिल्म, दोनों में समान सफलता मिली है. लेकिन सतीश शाह इस मामले में अलग थे, उन्होंने दोनों ही माध्यमों में उम्दा काम किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. फिल्मों और टीवी सीरियल्स में जितने दिलचस्प सतीश शाह के किरदार थे, उतनी ही शानदार उनकी शख्सियत भी थी. इससे भी अधिक उनकी लव स्टोरी दिलचस्प है. बहुत कम लोग जानते होंगे मधु (सतीश शाह की पत्नी) ने पहली बार में एक्टर के प्रेम निवेदन को ठुकरा दिया था. फिर कैसे हुई सतीश शाह और मधु की शादी और उससे पहले लव स्टोरी कैसे शुरू हुई? इस स्टोरी में जानेंगे यह पूरा दिलचस्प वाकया. 

पहली बार में सतीश को मधु ने कहा- NO

एक्टर सतीश शाह और उनकी पत्नी मधु शाह की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. सतीश शाह एकतरफा प्यार में पागल थे, लेकिन मधु तैयार नहीं थीं. अपनी कॉमेडी के जरिये लाखों लोगों के दिलों में उतरने वाले सतीश शाह को पहली ही नजर में मधु से प्यार हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार सतीश शाह की मुलाकात मधु शाह से सिप्टा फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. एक्टर की मानें तो उन्हें पहली नज़र में ही मधु से प्यार हो गया था. सतीश शाह ने मधु से प्रेम निवेदन किया तो शुरुआत में उन्हें मना कर दिया था.

कैसे शादी के लिए मानी मधु 

‘जाने भी दो यारो (1983), मैं हूं ना (2004) और मुझसे शादी करोगी (2004) जैसी फिल्मों में अपने अविस्मरणीय अभिनय के लिए लोकप्रिय सतीश शाह ने हार नहीं मानी और दूसरी बार भी प्रेम निवेदन किया. जवाब फिर मिला-नहीं, लेकिन सतीश शाह ने हार नहीं मानी. तीसरी बार में एक्टर को सफलता मिली. तीसरे प्रणय निवेदन में सतीश शाह के लिए मधु का दिल पिघल गया. इससे पहले सतीश शाह ने फिल्म साथ-साथ (1982) की शूटिंग के दौरान दोबारा कोशिश की, लेकिन दूसरी बार भी उन्हें मना कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे प्रस्ताव पर मधु ने उन्हें अपने माता-पिता से मिलने के लिए कहा. मधु के माता-पिता को मना लेने के बाद दोनों ने सगाई कर ली. सगाई के 8 महीने बाद वर्ष 1972 में सतीश और मधु शादी के बंधन में बंध गए.

दोनों के नहीं थे कोई बच्चे

शादी के बाद दोनों का संबंध धैर्य और समर्पण का प्रतीक रहा. अफसोस के दोनों के कोई बच्चे नहीं हैं. मधु पेशे से एक डिज़ाइनर हैं और ज़्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहीं. कहा जाता है कि सतीश पर्दे पर चमक सकें, इसलिए वह पर्दे के पीछे उनकी ताकत का स्रोत बनी रहीं.

हिंदुजा अस्पताल में हुआ निधन

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा- अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली, डेविड धवन और जेडी मजीठिया सहित प्रशंसकों और साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रूपाली गांगुली और रत्ना पाठक शाह ने भी अपने कॉस्टार को याद किया. 

यह भी पढ़ें: satish shah: एक्टिंग नहीं तो क्या था सतीश शाह का पहला ‘प्यार’ बॉलीवुड की क्लासिक मूवी में डेडबॉडी बनकर छा गए

Advertisement