Home > विदेश > ‘राहुल गांधी में नहीं है लीडरशिप की समझ’ मैरी मिलबेन ने दी तीखी प्रतिक्रिया

‘राहुल गांधी में नहीं है लीडरशिप की समझ’ मैरी मिलबेन ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Mary Millben: अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं और भारत-अमेरिका संबंधों के लिए भी सबसे बेहतर नेता हैं.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 25, 2025 8:49:14 PM IST



Mary Millben News: अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने शनिवार (25 अक्टूबर 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक अहम बयान दिया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा “मुझे नहीं लगता कि वह (राहुल गांधी) भारत का नेतृत्व करने के लिए सक्षम या सही व्यक्ति हैं. और यह बात साबित भी हो गई है. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें चुनौती दी और फिर से भारत के प्रधानमंत्री चुने गए. उनकी ताकत जनता के वोट से बनी रहती है. यही अमेरिका और भारत दोनों जगह लोकतंत्र की असली ताकत है.”

प्रधानमंत्री मोदी के सार्वजनिक जीवन में 24 साल पूरे होने पर अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने कहा “मैं वर्षों से कहती आ रही हूं कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए और भारत-अमेरिका संबंधों के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता है. उन्होंने न केवल भारत में अपने काम से बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका से भी इसे बार-बार साबित किया है.” वह एक क्रांतिकारी एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. जिनमें दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए लोगों को एक साथ लाने की क्षमता है.

मैरी मिलबेन ने अपनी भारत यात्रा के बारे में बात की

इस बीच अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने भी अपनी भारत यात्रा पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि “मेरा सबसे बड़ा सपना भारत लौटकर परफॉर्म करना है. इस मुद्दे पर हमारी टीम और भारत सरकार के बीच बातचीत चल रही है.”

उन्होंने आगे कहा, “भारत लौटने के बाद मैं लोगों से सीधे संवाद करना चाहती हूं. अगले साल यह मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके अलावा भारत लौटने पर मैं धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहती हूं.”

मिलबेन किन परियोजनाओं पर काम कर रही हैं?

अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में मैरी मिलबेन ने कहा कि “मैं एक वृत्तचित्र पर काम कर रही हूं जो मेरे जीवन और अमेरिकी राजनीति में मेरी भागीदारी को दर्शाएगा. इसमें विशेष रूप से लगभग 20 वर्षों तक राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत गाने के मेरे अनुभव शामिल होंगे.” मैंने एक किताब पर भी काम शुरू कर दिया है. जो अगले साल प्रकाशित होगी. मेरे पास कई रोमांचक परियोजनाएं चल रही हैं, और मैं हमेशा नए संगीत पर काम करने के अवसरों की तलाश में रहती हूं.”

Advertisement