Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि छपरा, आरा और सीवान के बिना उत्तर प्रदेश के लड़के कुंवारे रह जाएंगे. उन्होंने कहा “दहेज के लिए वोट दें और महागठबंधन को जिताएं” भाजपा ने सांसद के बयान को महिला विरोधी बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी ने “ये हमारे लड़के हैं, गलतियां हो जाती हैं” वाली मानसिकता दिखाई है.
समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे बिहार चुनाव में महागठबंधन के लिए प्रचार करने वाले है. इससे पहले शनिवार को उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश का बिहार के साथ बेटी जैसा रिश्ता है. यानी शादी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में छपरा, आरा और सीवान के बिना राज्य के आधे से ज़्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे. उन्होंने यहीं नहीं रुके बल्कि कहा कि वह बिहार जाएंगे और मतदाताओं से “दहेज” के लिए वोट देने और महागठबंधन की सरकार बनाने का आग्रह करेंगे.
महागठबंधन की स्टार प्रचारक
बिहार में माफिया उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सनातन पांडे ने कहा कि “सांसद का बेटा सांसद ही बने, यह ज़रूरी नहीं है. माफिया का बेटा भी माफिया ही होना चाहिए… हम अपराध-ग्रस्त बिहार को अपराध-मुक्त बनाने जा रहे है.” समाजवादी पार्टी बिहार चुनाव में महागठबंधन का समर्थन कर रही है. सपा ने बिहार चुनाव में महागठबंधन के प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. इस सूची में अखिलेश यादव से लेकर डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव और आजम खान जैसे नाम शामिल है.
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में, 6 और 11 नवंबर को चुनाव होंगे. पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे और यह साफ हो जाएगा कि जनता अगले पांच साल के लिए राज्य की ज़िम्मेदारी किसे सौंपती है.