Home > क्राइम > रील बनाने को लेकर छिड़ी जंग, आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस

रील बनाने को लेकर छिड़ी जंग, आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस

दिल्ली के नंद नगरी फ्लाईओवर (Nand Nagari Flyover) पर 'रील' बनाने को लेकर हुए विवाद में 22 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दोस्त के झगड़े में बुलाने पर मृतक घायल हुआ, जिसने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या (Culpable Homicide) का मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) शुरू कर दी है.

By: DARSHNA DEEP | Published: October 25, 2025 6:42:41 PM IST



Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में ‘रील’ बनाने को लेकर हुए विवाद में एक 22 साल के युवक सलमान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

आखिर क्या है पूरा मामला

दरअसल, मृतक का दोस्त, 26 साल का सोहेल, फ्लाईओवर पर रील बना रहा था, तभी दूसरे पक्ष के कुछ लड़कों से उसका विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि सोहेल ने अपने दोस्त सलमान को कॉल करके मौके पर बुलाया. इस दौरान आरोपियों ने सलमान के साथ बूरी तरह से मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

इलाज के दौरान तोड़ा दम 

पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के मुताबिक, घटनास्थल पर पुलिस टीम ने सलमान को अचेत हालत में जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने मामले में कार्रवाई की शुरू

पुलिस ने सबसे पहले झगड़े की सूचना पर कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन मौत के बाद सोहेल के बयान के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस की टीम विवाद में शामिल दूसरे पक्ष के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी करने में लगातार जुटी हुई है. इसके अलावा सोहेल के दिए बयान के आधार पर छापेमारी भी कर रही है ताकी जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके.  तो वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मृतक सलमान के परिजनों को सौंप दिया है. 

Advertisement