Home > बिहार > मनोज तिवारी ने कहा सांसद बनने का सपना है पवन सिंह का तो भाजपा देगी मौका

मनोज तिवारी ने कहा सांसद बनने का सपना है पवन सिंह का तो भाजपा देगी मौका

Pawan singh: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर, मनोज तिवारी ने बताया पवन सिंह का सपना सांसद बनने का है. क्या भोजपुरी स्टार अब लोकसभा की राह पर हैं? जानिए यह दिलचस्प कहानी.

By: Team InKhabar | Published: October 25, 2025 4:51:29 PM IST



Pawan singh: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, मनोज तिवारी ने कहा है कि पवन सिंह विधायक नहीं बनना चाहते हैं. वह विधानसभा का नहीं लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं और उनके मन में संसद बनने की इच्छा है. बयान में मनोज तिवारी ने यह भी बताया की 2024 के चुनाव में उन्होंने पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिलवाया था.

निर्दलीय चुनाव लड़े थे पवन सिंह 

आपको बता दें की उस समय पवन सिंह ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. उन्होंने उसी साल काराकाट की सीट से  निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी. उसके बाद बीजेपी में उन्हें पार्टी से निकाल दिया था, क्योंकिअक्सर कोई भी व्यक्ति या नेता पार्टी में होकर पार्टी के खिलाफ जाता है तो कोई भी पार्टी उसे अपने संगठन से निकाल देती है. लेकिन अभी पवन सिंह की फिर से बीजेपी में वापसी हो गयी है और भविष्य में वह भाजपा की तरफ से ही चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी में वापस लौटे पवन सिंह 

बिहार में राजनीतिक हलचल तब और तेज हो गई जब लोकसभा 2024 के चुनाव में काराकाट सीट पर पवन सिंह ने बगावत कर खुद चुनाव लड़ा. इस वजह से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा,जीत नहीं सके. लेकिन चुनाव के बाद भाजपा ने उनकी और पवन सिंह की पुरानी दूरियों को मिटाने का फैसला किया. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, दोनों नेताओं के बीच समझौता हो गया और फिर हाल ही में भाजपा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी में वापस ले लिया है. इस कदम से उनकी राजनीतिक राह फिर से आसान हो गई और अब पवन सिंह भाजपा के साथ पूरी तरह से जुड़ गए हैं.

भाजपा पवन सिंह को सांसद बनाएगी

शुक्रवार को भजपा के सांसद मनोज तिवारी ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा की लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह विधायकी का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं,उनकी नजर सांसद बनने पर टिकी है और भाजपा उन्हें सही जगह से चुनाव लड़ाएगी.

Advertisement