Home > हेल्थ > सिर्फ स्वाद नहीं, ताकत का खजाना है पान, सेवन से शादीशुदा पुरुषों की बढ़ती है मर्दाना शक्ति

सिर्फ स्वाद नहीं, ताकत का खजाना है पान, सेवन से शादीशुदा पुरुषों की बढ़ती है मर्दाना शक्ति

Sexual Health बहुत कम लोग जानते हैं कि पान खाने से पुरुषों की सेक्सुअल पावर बढ़ती है. पान के पत्तों में एंटी-डायबिटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-इन्फेक्टिव, एंटीसेप्टिक और डियोडोराइजिंग गुण होते हैं.

By: Shivashakti Narayan Singh | Published: October 25, 2025 11:02:51 PM IST



Sexual Health :  भारत में पान खाना बहुत आम है. कुछ जगहों पर, शादियों में पान खाना बहुत शुभ माना जाता है. पान के पत्तों का इस्तेमाल धार्मिक कामों और दूसरे शुभ मौकों पर भी किया जाता है. कई जगहों पर, पान खाना एक परंपरा का हिस्सा है; मेहमानों को खाने के बाद पान दिया जाता है, जिसे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.बहुत कम लोग जानते हैं कि पान खाने से पुरुषों की सेक्सुअल पावर बढ़ती है. पान के पत्तों में एंटी-डायबिटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-इन्फेक्टिव, एंटीसेप्टिक और डियोडोराइजिंग गुण होते हैं. इसलिए, पान खाने से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल भी बढ़ता है, जिससे पुरुषों में लिबिडो बढ़ता है. इससे पुरुषों की सेक्सुअल पावर काफी बढ़ जाती है. यही वजह है कि शादीशुदा पुरुषों को रात को सोने से पहले इसे खाने की सलाह दी जाती है.

पान खाने के फायदे

  1. पान खाने के और भी कई फायदे हैं. खाना खाने के बाद पान खाने से डाइजेशन बेहतर होता है. यह शरीर को खाना पचाने में मदद करता है. खाना खाने के बाद एक पान का पत्ता खाने से पेट दर्द, गैस और सीने में जलन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. यही वजह है कि देश के कई हिस्सों में खाना खाने के बाद पान खाना एक रिवाज बन गया है.
  2. पान के पत्तों का इस्तेमाल घावों को जल्दी भरने के लिए भी किया जाता है. पान के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो घावों को जल्दी भरने में मदद करते हैं. अगर आपको कभी चोट लग जाए, तो पान के पत्ते का रस निकालकर घाव पर लगाएं, फिर उसे पान के पत्ते से ढककर पट्टी बांध लें. घाव कुछ ही समय में ठीक होने लगेगा.
  3. आजकल कब्ज एक आम समस्या है. यह हमारी खराब लाइफस्टाइल से जुड़ी एक समस्या है. अगर आप भी कब्ज से परेशान हैं, तो कुछ दिनों तक खाना खाने के बाद रेगुलर पान खाएं. या फिर, आप कुछ पान के पत्ते तोड़कर रात भर एक गिलास पानी में भिगो दें. अगली सुबह खाली पेट यह पानी पिएं. इससे आपको ज़रूर फायदा होगा.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement