Home > हेल्थ > कमजोरी होगी छूमंतर! दूध में मिलाकर पिएं ये 7 चीजें, मिलेगी जबरदस्त एनर्जी

कमजोरी होगी छूमंतर! दूध में मिलाकर पिएं ये 7 चीजें, मिलेगी जबरदस्त एनर्जी

Healthy Milk Combination : नीचे बताए गए कुछ चीजों को दूध में मिलाकर पीने से न सिर्फ आपकी ताकत और एनर्जी बढ़ेगी, बल्कि यह पूरे शरीर और सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इन मिक्सचर को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करें और एक हेल्दी और मजबूत शरीर बनाएं.

By: Shivashakti Narayan Singh | Published: October 25, 2025 9:02:27 PM IST



Healthy Milk Combination : दूध पीना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी और कई दूसरे ज़रूरी पोषक तत्व होते हैं, लेकिन अगर दूध में कुछ चीज़ें मिला दी जाएं तो इसका असर और भी बढ़ जाता है. दूध एक पोषक तत्वों से भरपूर ड्रिंक है जो शरीर की पूरी सेहत और ताक़त बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है, लेकिन इसमें कुछ खास चीज़ें मिलाकर इसके न्यूट्रिशनल वैल्यू को और भी बढ़ाया जा सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे फ़ूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें दूध में मिलाकर पीने से ताक़त और एनर्जी बढ़ती है.

ताक़त बढ़ाने के लिए दूध में क्या मिलाएं

हल्दी

हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. हल्दी वाला दूध पीने से इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है और शरीर की ताक़त बढ़ती है. यह ड्रिंक खासकर सर्दी और खांसी से बचाने में मददगार है.

बादाम

बादाम प्रोटीन, विटामिन ई और मैग्नीशियम का अच्छा सोर्स हैं. रात भर पानी में भिगोए हुए बादाम को दूध में मिलाकर पीने से मांसपेशियों की ताक़त बढ़ती है और एनर्जी में सुधार होता है.

अश्वगंधा

अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो स्ट्रेस कम करने और ताक़त बढ़ाने में मदद करती है. दूध में अश्वगंधा पाउडर मिलाकर पीने से शारीरिक और मानसिक ताक़त बढ़ती है.

शहद

शहद में नैचुरल मिठास के साथ-साथ एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं. दूध में शहद मिलाकर पीने से एनर्जी मिलती है और डाइजेस्टिव सिस्टम भी बेहतर होता है. यह भी पढ़ें: बाहर निकले पेट को कम करने के लिए रोज़ सुबह पिएं यह पानी; एक महीने में दिखेगा काफ़ी असर

खजूर

खजूर आयरन, कैल्शियम और फ़ाइबर का अच्छा सोर्स हैं. दूध में खजूर मिलाकर पीने से शरीर को ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं, हड्डियां मज़बूत होती हैं और एनर्जी बढ़ती है.

केसर

केसर में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-डिप्रेसेंट गुण होते हैं. केसर वाला दूध पीने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और यह दिल के लिए भी फ़ायदेमंद है. यह भी पढ़ें: अगर बालों के झड़ने से आपका स्कैल्प गंजा हो रहा है, तो बस यह एक काम करें, आपको 15 दिनों में रिजल्ट दिखेगा

प्रोटीन पाउडर

अगर आप जिम जाते हैं और अपनी मसल्स को मज़बूत बनाना चाहते हैं, तो आप दूध में प्रोटीन पाउडर मिलाकर पी सकते हैं. यह आपके शरीर को ज़रूरी अमीनो एसिड देता है जो मसल्स की ग्रोथ में मदद करते हैं.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement