Mumbai Crime News: मुंबई में शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को चाकू मारा और फिर खुद पर भी हमला कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों की मौत हो गई।
क्या है घटना का पूरा मामाला
मृतक महिला का नाम मनीषा यादव बताया जा रहा है और मृतक आरोपी का नाम सोनू बरई जिसकी उम्र 24 साल की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराध के पीछे की मुख्य वजह सोनू बरई का मनीषा यादव के चरित्र पर शक करना और यह मानना था कि वह किसी और के साथ प्रेम-संबंध में बंधी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, सोनू और मनीषा कुछ समय से रिश्ते में थे, लेकिन घटना से 8 दिन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था.
आरोपी ने कैसे रची हत्या का साजिश?
शुक्रवार की सुबह आरोपी सोनू बरई घर की रसोई से एक चाकू छिपाकर अपने साथ ले गया और उसके बाद उसने मनीषा यादव को आखिरी बार मिलने के लिए एक नर्सिंग होम में बुलाया, जैसे ही दोनों मिले, उनमें झगड़ा शुरू हो गया और फिर गुस्से में आकर उसने मनीषा यादव को चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद उसने उसी चाकू से अपना भी गला काट लिया. गंभीर चोटों की वजह से मनीषा यादव और फिर बाद में आरोपी सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई की शुरू
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराएं जोड़ी हैं. घटनास्थल की तस्वीरों में सोनू बरई खून से लथपथ नर्सिंग होम के गेट पर बेहोश पड़ा मिला था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है.