Sexy Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस वीडियो की भरमार देखने को मिलती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी (Freshers Party) में एक लड़की के डांस वीडियो (Viral Dance Video)ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है. हर कोई बस लड़की के मुव्स देख रहा है. वायरल वीडियो में लड़की हरे रंग की साड़ी पहनकर कटरीना कैफ के ‘चिकनी चमेली’ गाने पर खूब ठुमके लगते हुए नजर आ रही है. हालांकि, इस बीच एक हादसा होते-होते रह गया. लड़की के जबरदस्त कॉन्फिडेंस ने उसे रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
नाचते-नाचते खुल गई साड़ी
वायरल वीडियो (Sexy Bhabhi Dance Video) में साफ-साप नजर आ रहा है कि साड़ी पहने एक लड़की फ्रेशर्स पार्टी में शानदार ठुमके लगा रही है. लेकिन बीच में उसकी साड़ी खुलने लगती है. आमतौर पर अगर किसी के साथ ऐसा होता है तो वह बीच में ही परफॉर्मेंस रोक देता है. लेकिन इस लड़की ने जो किया उसे देख हर कोई हैरान रह गया. लड़की गाने पर बिना रुके ठुमके लगाती रही. उसने अपनी साड़ी को बेहद समझदारी के साथ संभाला और डांस मूव्स जारी रखें.
यूजर्स ने दिया मजेदार रिएक्शन
बता दें कि इस वीडियो को गुवाहाटी की अश्रिता नाम की लड़की ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ashritatamuli_official से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा -” साड़ी चाहे खुल जाए, लेकिन एनर्जी में ही नाचुंगी.” इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा-“यह सब हमारे समय में नहीं होता था बस देश रंगीला करने में पूरी स्कूल लाइफ निकल गई.” दूसरे यूजर ने लिखा- “हम लोग गलत स्कूल में पढ़ रहे हैं लगता है.” एक और यूजर लिखता है-“आज पूरा कॉलेज मजे में होगा.”