Home > देश > ‘उनकी रोटी…’, अखिलेश के आरोपों पर बाबा बागेश्वर ने जमकर लगाई लताड़, सुनकर बौखला गए सपाई गुंडे!

‘उनकी रोटी…’, अखिलेश के आरोपों पर बाबा बागेश्वर ने जमकर लगाई लताड़, सुनकर बौखला गए सपाई गुंडे!

जो लोग हम पर टिप्पणी करते हैं, वे अपनी रोटी कमा रहे हैं और भगवान करे कि वे अपनी रोटी कमाते रहें। हम सनातन के लिए जिएंगे और सनातन के लिए ही मरेंगे।"

By: Ashish Rai | Published: July 1, 2025 3:39:41 PM IST



Bageshwar Dham Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विदेश यात्रा से मध्य प्रदेश के छतरपुर लौट आए हैं। उन्होंने हाल ही में इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी। धीरेंद्र शास्त्री ने घटना की आलोचना की और इसके लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ वाचक 50 लाख रुपये लेते हैं। हर कोई उन्हें कॉल नहीं कर सकता। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें तगड़ा जवाब दिया है।

अखिलेश यादव के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हम जितना बोलते हैं, उससे कहीं ज्यादा भुगतते हैं। यह जीवन कठिनाइयों से भरा है। इसमें चुनौतियां भी हैं। जो लोग हम पर टिप्पणी करते हैं, वे अपनी रोटी कमा रहे हैं और भगवान करे कि वे अपनी रोटी कमाते रहें। हम सनातन के लिए जिएंगे और सनातन के लिए ही मरेंगे।” 

https://www.inkhabar.com/india/maharashtra-politics-during-monsoon-session-of-maharashtra-legislative-assembly-congress-mla-nana-patole-has-used-derogatory-language-against-pm-modi-9125/

धीरेंद्र शास्त्री के बारे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा? 

इटावा की घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि कई कथावाचक 50 लाख रुपये लेते हैं। हर किसी की हैसियत नहीं है कि वह धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर बुला सके। कई कथावाचक अंडर टेबल चार्ज करते हैं। दरअसल, इटावा में एक कथावाचक की पिटाई की गई थी। आरोप था कि उसने अपनी जाति छिपाई थी और खुद को ब्राह्मण बताया था। इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने उस कथावाचक को बुलाकर सम्मानित किया था।

धीरेंद्र शास्त्री कैंसर अस्पताल बनवाने जा रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “मेरा जन्मदिन 4 जुलाई को है। इस अवसर पर मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अस्पताल के लिए एक-एक ईंट भेंट स्वरूप दें। इस अस्पताल से बुंदेलखंड को लाभ मिलेगा।” 

बता दें कि इटावा की घटना के बाद खूब सियासत हुई थी। कई लोग विरोध करने इटावा भी पहुंचे थे। इस दौरान तोड़फोड़ की घटना भी हुई थी। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी और एफआईआर भी दर्ज की थी।

https://www.inkhabar.com/india/bihar-election-2025-rjd-national-president-lalu-yadav-is-going-to-contest-2025-bihar-assembly-elections-on-issue-of-reservation-8968/

Advertisement