OnePlus ने कई हफ्तों की टीजर्स के बाद आखिरकार OnePlus 15 की चाइना लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. यह दमदार स्मार्टफोन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite 5 प्रोसेसर के साथ आएगा. सिर्फ इतना ही नहीं, OnePlus ने यह भी बताया कि इसके साथ एक और हाई-परफॉर्मेंस फोन OnePlus Ace 6 भी लॉन्च किया जाएगा. चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर OnePlus ने बताया कि OnePlus 15 और Ace 6 को 27 अक्टूबर शाम 7 बजे (स्थानीय समय अनुसार) लॉन्च किया जाएगा. भारत में संभावना है कि OnePlus Ace 6 को “OnePlus 15R” के नाम से रीब्रांड करके लॉन्च किया जाए.
OnePlus 15 और Ace 6 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
* OnePlus 15 में मिलेगा:
* नया Snapdragon 8 Elite 5 चिपसेट
* 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K OLED डिस्प्ले
* दमदार 7,000mAh बैटरी
* 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
* OnePlus Ace 6 में हो सकता है:
* Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
* 1.5K BOE OLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट
* बड़ी 7,800mAh बैटरी
* 120W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कैमरा और डिज़ाइन से जुड़ी जानकारी
अब तक के टीजर्स से पता चलता है कि OnePlus Ace 6 और OnePlus 15 में एक जैसा कैमरा मॉड्यूल हो सकता है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स का डिज़ाइन प्रीमियम होगा और खासकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग पर फोकस किया गया है.
प्री-बुकिंग चालू: कहां कर सकते हैं बुकिंग?
OnePlus 15 और Ace 6 की प्री-रिज़र्वेशन चीन के कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हो चुकी है जैसे:
* Oppo e-Shop
* JD Mall
* और अन्य प्रमुख रिटेलर्स पर
भारत में लॉन्च के लिए अभी तक आधिकारिक तारीख नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि नवंबर में ये स्मार्टफोन भारत पहुंचेंगे.