Home > उत्तर प्रदेश > लोकसभा चुनावी मैदान में उतरेंगी उमा भारती, 2029 में UP की इस सीट पर दिखाएंगी दम; जाहिर कर दी इच्छा

लोकसभा चुनावी मैदान में उतरेंगी उमा भारती, 2029 में UP की इस सीट पर दिखाएंगी दम; जाहिर कर दी इच्छा

UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है. दरअसल, जाना माना चेहरा भारती ने रविवार को दोहराया कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

By: Heena Khan | Published: October 20, 2025 10:39:08 AM IST



Uma Bharti News: बिहार विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं. वहीं पक्ष-विपक्ष चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं यूपी में भी चुनाव की चिंगारी जलती हुई दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आप कई जाने माने और मशहूर चेहरों ने उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है. दरअसल, जाना माना चेहरा भारती ने रविवार को दोहराया कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की एक सीट का भी नाम बताया जहां से वो चुनाव लड़ना चाहती हैं. इससे पहले, उन्होंने कहा था कि उन्होंने अभी राजनीति से संन्यास नहीं लिया है.

जानिये क्या बोलीं उमा भारती 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर पोस्ट करके कहा है कि मैंने ललितपुर के अपने प्रिय मीडियाकर्मियों से कहा है कि अगर पार्टी मुझसे कहेगी तो मैं 2029 का चुनाव ज़रूर लड़ूँगी, लेकिन मैं सिर्फ़ झाँसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ूँगी.” उन्होंने इस पोस्ट में भाजपा के केंद्रीय और मध्य प्रदेश नेतृत्व को भी टैग किया.

इस सीट से चुनाव लड़ेंगी भारती ?

दरअसल, भारती ने शनिवार को ललितपुर में कहा था कि वो सिर्फ़ झांसी से ही चुनाव लड़ेंगी. बुंदेलखंड उनका भावनात्मक घर है और वहां के लोगों से उनका गहरा जुड़ाव है. अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगी. उमा भारती 2014 के लोकसभा चुनाव में झांसी संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनी गई थीं. उन्होंने इसी साल अगस्त में कहा था कि उन्होंने अभी राजनीति से संन्यास नहीं लिया है और समय आने पर चुनाव लड़ेंगी. पिछले तीन लोकसभा चुनावों से भाजपा झांसी सीट पर लगातार जीत हासिल करती आ रही है. वर्तमान में भाजपा के अनुराग शर्मा लगातार दूसरी बार इस सीट से सांसद हैं.

विमान हादसे से मची तबाही! दुबई से हांगकांग जाने वाला प्लेन समुद्र में गिरा; मौत के मुंह में गए कई लोग

Advertisement