Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > सनी देओल की डेब्यू फिल्म देखकर क्यों आगबबूला हो गए थे Dharmendra, उठाया था ये बड़ा कदम!

सनी देओल की डेब्यू फिल्म देखकर क्यों आगबबूला हो गए थे Dharmendra, उठाया था ये बड़ा कदम!

फिल्म का ट्रायल देखकर धर्मेंद्र बेहद नाराज हुए थे जिसके बाद उनका एक निर्णय सनी देओल को बहुत भारी पड़ा था.

By: Kavita Rajput | Published: October 20, 2025 11:19:50 AM IST



कहते हैं कि सफलता चांदी की थाल में परोसकर नहीं मिलती, इसके लिए जी तोड़ मेहनत करना पड़ती है. ऐसा ही कुछ हुआ था सनी देओल (Sunny Deol) के साथ. दरअसल, ये किस्सा खुद धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था. पूरा वाकया फिल्म ‘बेताब’ से जुड़ा हुआ है जो सनी देओल की डेब्यू फिल्म थी और साल 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल और अमृता सिंह लीड रोल्स में थे. बताते हैं कि फिल्म का ट्रायल देखकर धर्मेंद्र बेहद नाराज हुए थे जिसके बाद उनका एक निर्णय सनी देओल को बहुत भारी पड़ा था. क्या था पूरा मामला आइये जानते हैं. 

सनी देओल की डेब्यू फिल्म देखकर क्यों आगबबूला हो गए थे Dharmendra, उठाया था ये बड़ा कदम!
धर्मेंद्र ने पूरी फिल्म की डबिंग वापस से करवाई 

इंटरव्यू में धर्मेंद्र बताते हैं कि, ‘मैंने सनी की पहली फिल्म बेताब का ट्रायल शो देखा, फिल्म की डबिंग पूरी हो चुकी थी. हालांकि, ट्रायल शो देखने के बाद मुझे इतना गुस्सा आया कि मैं घर गया और पूछा- कहां है सनी साहब ? निकालो उसे…इसके बाद मैं सनी को लेकर आया और फिल्म की पूरी डबिंग वापस से करवाई, वो बेहद थक गया था.  इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने डबिंग को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. धर्मेंद्र ने कहा, ‘मुझे अपनी पहली डबिंग याद है, मैंने अपनी शर्ट फाड़ ली थी, मैं यही सोच रहा था कि जब कैमरे के सामने एक्टिंग कर चुका हूं तो डबिंग की क्या ज़रुरत ? डबिंग में वैसे इमोशंस नहीं आते जैसे एक्टिंग के वक्त आते हैं. डबिंग मुश्किल काम है, जब तक आप इसमें अपनी आत्मा ना झोंक दें तब तक मजा नहीं आता’. 

 सनी देओल की डेब्यू फिल्म देखकर क्यों आगबबूला हो गए थे Dharmendra, उठाया था ये बड़ा कदम!
सनी को थप्पड़ लगा चुके हैं धर्मेंद्र 

धर्मेंद्र ने इस दौरान एक मजेदार किस्सा भी साझा किया. एक्टर ने बताया कि बचपन में सनी ने अपनी शॉटगन से पड़ोसी के घर के शीशे तोड़ दिए थे. जब इस बात का पता धर्मेंद्र को लगा तो उन्होंने सनी देओल को एक थप्पड़ मार दिया था. हालांकि, धर्मेंद्र ने आगे कहा कि बाद में उन्हें इस बात का बुरा लगा था और वे लगातार स्टूडियो से घर फोन करके ये पूछते थे कि सनी कैसा है.

Advertisement