Home > देश > UP Weather Today: जुलाई की पहली तारीख! इंद्रदेव ने बादलों को दिया हुकुम, महीने भर कूल-कूल रहेगा मौसम

UP Weather Today: जुलाई की पहली तारीख! इंद्रदेव ने बादलों को दिया हुकुम, महीने भर कूल-कूल रहेगा मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब मॉनसून एक्टिव हो गया है। मानसून के एक्टिव होने के भी चलते ही कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है।

By: Heena Khan | Last Updated: July 1, 2025 7:07:57 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब मॉनसून एक्टिव हो गया है। मानसून के एक्टिव होने के भी चलते ही कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। केवल यही नहीं इस बारिश के बाद तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। वहीं इस बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग का कहना है तापमान में गिरावट यूं ही जारी रहने वाली हैं। वहीं  मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। वहीं IMD का ये भी कहना है कि 1 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश होगी। केवल यही नहीं बल्कि गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। 

तबाही मचाएगी बारिश

वहीं प्रदेश के कई जिलों इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं पश्चिमी यूपी में जहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है वहीं पूर्वी यूपी में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

इन इलाकों में होगी जमकर बारिश 

वहीं मौसम विभाग की का कहना है कि मंगलवार को हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं   बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और कानपुर देहात में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं। इसी तरह कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।

Tags:
Advertisement