Home > देश > थप्पड़ ही थप्पड़… कानून के रक्षकों ने दुकानदार को सरेआम पीटा, गुंडई का Video Viral होते ही मचा बवाल!

थप्पड़ ही थप्पड़… कानून के रक्षकों ने दुकानदार को सरेआम पीटा, गुंडई का Video Viral होते ही मचा बवाल!

VIRAL VIDEO: आये दिन पुलिस की गुंडागर्दी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन ताजा मामला सोशल मीडिया पर छा गया है। इस बार बारी है राजस्थान के कोटा शहर की, जहां एक थाना प्रभारी ने दुकानदार पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।

By: Deepak Vikal | Last Updated: June 30, 2025 6:17:50 PM IST



VIRAL VIDEO: आये दिन पुलिस की गुंडागर्दी के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन ताजा मामला सोशल मीडिया पर छा गया है। इस बार बारी है राजस्थान के कोटा शहर की, जहां एक थाना प्रभारी ने दुकानदार पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। दबंग दरोगा जी की सारी हरकतें वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं, जिसके बाद यूजर्स इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। विवाद सड़क पर रखे सामान और बाइक को साइड करने को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद दरोगा जी गुंडागर्दी पर उतर आए और दुकानदार को अपना माल समझकर थप्पड़ जड़ दिए। खबर है कि दरोगा जी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वीडियो देखकर आप भी भड़क जाएंगे।

एसएचओ ने दुकानदार को मारा थप्पड़

देश में कोचिंग का हब कही जाने कोटा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर जरूरी और गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के कैथूनीपोल इलाके में एसएचओ पुष्पेंद्र बंसीवाल पर एक दुकानदार से मारपीट करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 29 मई 2025 की है। उस दिन सड़क किनारे खड़ी बाइक को हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि खुद थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और विवाद के दौरान दुकानदार रिजवान से कथित तौर पर हाथापाई कर दी।

शर्मनाक घटना सीसीटीवी में कैद 

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस अधिकारी का रवैया काफी आक्रामक था और मामला बातचीत से सुलझने की बजाय टकराव में बदल गया। घटना सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि वर्दी की आड़ में इस तरह की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

BJP को लगा बड़ा झटका, हिंदुत्ववादी छवि के इस विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ, वजह सुन आलाकमान के उड़ गए होश

सोशल मीडिया यूजर्स की तिक्रियाएं

वीडियो को @NCMIndiaa ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…सरकार ने गुंडों को पाला है। दूसरे यूजर ने लिखा…उसे हमेशा के लिए बर्खास्त कर देना चाहिए। वहीं एक और यूजर ने लिखा…उसके हाथ सिर्फ गरीबों पर ही खुलते हैं।

अरे बावलों! यदुवंशी की कथा…बाबा रामदेव ने किसे सुना दी खरी खरी, हर कोई सुन रह गया हैरान

Advertisement