Home > देश > BJP को लगा बड़ा झटका, हिंदुत्ववादी छवि के इस विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ, वजह सुन आलाकमान के उड़ गए होश

BJP को लगा बड़ा झटका, हिंदुत्ववादी छवि के इस विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ, वजह सुन आलाकमान के उड़ गए होश

तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने भाजपा को झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी को भेजा है।

By: Ashish Rai | Published: June 30, 2025 5:13:42 PM IST



T Raja Singh Resign: तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने भाजपा को झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी को भेजा है। हालांकि, अपने पत्र में राजा सिंह ने साफ किया कि भले ही वह भाजपा से अलग हो रहे हैं, लेकिन हिंदुत्व विचारधारा और धर्म की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कभी नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी मजबूती से खड़ा रहूंगा।

https://www.inkhabar.com/india/wanted-to-big-business-woman-police-got-hold-of-special-thing-of-killer-sonam-now-every-secret-of-raja-murder-case-will-be-revealed-8553/

उन्होंने इसे एक कठिन लेकिन जरूरी निर्णय बताते हुए कहा, “बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो आज आज खुद को निराश महसूस कर रहे हैं।”

टी राजा ने पीएम मोदी से की ये अपील

राजा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव बीएल संतोष समेत केंद्रीय नेतृत्व से भी सीधी अपील की और उनसे तेलंगाना में मौजूदा नेतृत्व की स्थिति पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उनके पत्र में लिखा है, ‘तेलंगाना बीजेपी के लिए तैयार है, लेकिन हमें उस अवसर का सम्मान करने और उसे हाथ से न जाने देने के लिए सही नेतृत्व चुनना चाहिए।

https://www.inkhabar.com/india/baba-ramdev-entry-etawah-controversy-spoke-out-bluntly-everyone-shocked-to-hear-it-kathavachak-assault-case-8574/

Advertisement