Home > देश > अक्टूबर में चली जाएगी इस प्रदेश के CM की कुर्सी! पार्टी अध्यक्ष ने दे दिया बड़ा बयान…सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

अक्टूबर में चली जाएगी इस प्रदेश के CM की कुर्सी! पार्टी अध्यक्ष ने दे दिया बड़ा बयान…सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

सियासी गलियारें में पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि अक्टूबर 2025 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जगह किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन खरगे ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।

By: Shubahm Srivastava | Published: June 30, 2025 4:10:19 PM IST



Mallikarjun Kharge Comment : कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के पद से हटाने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान किसी भी वक्त सिद्धारमैया से सीएम का पद छिन सकती है। इन अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी बड़ा बयान सामने आया है।  सोमवार (30 जून, 2025) को कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, इस मुद्दे पर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को करना है और कोई भी व्यक्ति बेवजह विवाद या भ्रम ना फैलाए।

‘फैसला पूरी तरह हाईकमान के हाथ में…’

मीडिया से बात करते हुए खरगे ने कहा कि, यह पूरी तरह हाईकमान के हाथ में है। यहां कोई यह नहीं कह सकता कि हाईकमान क्या सोच रहा है। उन्हें ही निर्णय लेने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी अनावश्यक रूप से समस्या नहीं खड़ी करनी चाहिए।

सियासी गलियारें में पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि अक्टूबर 2025 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की जगह किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन खरगे ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।

मल्लिकार्जुन खरगे का RSS पर निशाना

सीएम बदलने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देने के अलावा खड़गे ने आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के हाल ही में दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और उन पर गंभीर आरोप लगाए। खड़गे ने कहा, “होसबोले मनुस्मृति की सोच वाले व्यक्ति हैं। वह नहीं चाहते कि गरीब, दलित या पिछड़े वर्ग के लोग आगे बढ़ें। उन्हें समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, समानता और स्वतंत्रता जैसे सिद्धांत पसंद नहीं हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि अगर संघ को वाकई हिंदुत्व की इतनी चिंता है तो अब तक छुआछूत क्यों नहीं खत्म की गई? खुद को हिंदू धर्म का रक्षक कहने वाले संगठन को सबसे पहले छुआछूत खत्म करनी चाहिए थी। अगर वे संविधान में कुछ भी बदलाव करने की कोशिश करेंगे तो हम पूरी ताकत से इसका विरोध करेंगे।”

सीएम सिद्दरमैया ने अटकलें की खारिज

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी। मैसूर में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार का हाथ थामकर एकजुटता दिखाई और कहा, “हमारी सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी। हम मिलकर काम करेंगे।”

‘अगर जानबूझकर निशाना बनाया तो…’ प्रयागराज हिंसा पर चीख पड़े चंद्रशेखर आजाद, योगी सरकार को डाली ये खतरनाक चेतावनी

Advertisement