World’s Slowest Animals: तेज दौड़ने वाले जानवरों के बारे में तो आप सभी ने खूब सुना होगा, जैसे- चीता, बाज, घोड़ा आदी. ये सब अपनी धुआंधार स्पीड से लोगों को हैरान कर देते हैं. लेकिन क्या आपकों दुनिया के सबसे धीरे चलने वाले जानवरों के बारे में पता है? उनका धीरे चलना ही जीने का एक तरीका है.
सी एनीमोनी (sea anemone)
समुद्र में सबसे सुस्त सी एनीमोनी को माना जाता है. वह एक घंटे में केवल 10 से 25 सेंटिमीटर का सफर तय करना पाता है. वह भी जब उसे घर बदलने का मन करें. वरना वह सालों तक एक ही जगह पर रहती है.
ड्वार्फ सीहॉर्स (Dwarf Seahorse)
समुद्र में रहने वाली यह मछली भी धीरे-धीरे तैरती है. इसे 1.5 मीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है. यह इसी तरह से अपना पूरा जीवन बिता देती है. यह समुद्री घास से चिपकी रहती है और छोटे-छोटे जीव इसे खा लेते हैं. हालांकि, प्रजनन के समय यह नाचते-नाचते घंटों बिता देते हैं. यह इनकी सबसे फास्ट मूवमेंट मानी जाती है.
ग्रीनलैंड शार्क (Greenland Shark)
यह ग्रीनलैंड शार्क भी अपने सुस्त रवैये के लिए जानी जाती है. यह 24 फीट लंबी हो सकती है, लेकिन इसकी रफ्तार केवल 2 मील प्रति घंटा है. यह ठंडे पानी में पड़े-पड़े मरे हुए जीव खाकर पूरा जीवन इसी तरह बिता देती है.
बनाना स्लग (Banana Slug)
यह बनाना स्लग जमीन पर सबसे सुस्त जानवर माने जाते हैं. एक घंटे में वह बेहद मुश्किल से 0.009 किलोमीटर तक का ही सफर तय कर पाते हैं.
घोंघा/ स्नेल (Snail)
घोंघा यानी स्नेल 0.048 किलोमीटर प्रति घंटा चलता है.
गैलबापागोस टॉर्टॉइज (Tortoise)
यह विशालकाय कछुआ अपनी रफ्तार से सब्र का इम्तहान लेता है. यह एक घंटे में केवल 0.26 किलोमीटर तक का ही सफर तय कर पाता है.
Diwali 2025 : क्या होते हैं Green Patake, दिल्ली में कहां मिलेंगे और कैसे करें इनकी पहचान?
स्लो लोरिस (Slow Loris)
स्लो लोरिस भी पेड़ों पर रहने वाला बेहद आलसी जानवर हैं. ये धीरे-धीरे डग भरते हैं. इनकी रफ्तार 1.8 किलोमीटर प्रति घंटा ही होती है.
स्लॉथ (Sloth)
‘धीमेपन का बादशाह’ का ताज स्लॉथ को ही मिलेगा. क्योंकि यह केवल 1.6 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ पाता है. हफ्ते में बस एक बार ही पेड़ से नीचे उतरता है. वो भी केवल शोच के लिए. श्मनों से बचने के लिए पेड़ों की पत्तियों में छुप जाते हैं.