Rain Alert: बिहार से लेकर दिल्ली तक हर तरफ बारिश ने कहर ढा रखा है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि अभी तो ये दौर शुरू हुआ है, मॉनसून लगातार एक्टिव रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं जहाँ लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीँ दूसरी ओर कई राज्यों में लोगों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा है। जी हाँ बिहार से लेकर गया तक कई लोगों की जानें खतरे में आ गईं हैं।
बिहार में दिखा मौत का मंजर
भारी बारिश और तूफान के कारण, बिहार में बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई बाकी दो अन्य लोग भी अपनी जान गवा बैठे।जिसे मिलाकर पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीँ इस घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने लोगों को बारिश और वज्रपात के दौरान घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है।
गया में बाल बाल बची जान
गया के इमामगंज में लंगुराही पहाड़ी जलप्रपात पर आज किसी तरह एक खतरनाक हादसा होते हुए टल गया। जिसके चलते रविवार को पिकनिक मनाने आए पर्यटकों के बीच अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि कई पर्यटक जलप्रपात का लुत्फ उठा रहे थे, तभी अचानक पानी का तेज बहाव इतना तेज हो गया कि कई लोग उसमें फंस गए। पानी के तेज बहाव में 6 लड़कियां बहने लगीं। किसी तरह उन 6 लड़कियों को मौत के घाट से बाहर निकाला गया।
इन इलाकों में मच सकती है तबाही
जहां एक तरफ बिहार में बड़ा हादसा हो गया वहीँ यमुनानगर में भी बाढ़ जैसी स्थति बन गई है। जिसके चलते भारत मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों तक उत्तर, पूर्व, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। झारखंड, उत्तराखंड, ओडिशा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।