Amir Khan: आमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो सालों में फिल्मे लाने के बाद भी सुर्ख़ियों में रहते हैं। वहीँ हाल ही में बनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने आमिर खान को अलग ही ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। जिसके चलते एक्टर लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। वहीँ हाल ही में एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक्टर ने एक फिल्म में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने धर्म को लेकर भी खुलकर बात की और काफी कुछ बोला।
धर्म को लेकर कही बड़ी बात
आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब मैं लोगों से मिलता हूं तो उनका धर्म नहीं देखता, मैं सिर्फ इंसान को देखता हूं। इस दौरान आमिर ने आगे कहा कि धर्म इतना खतरनाक विषय है कि मैं अक्सर इसके बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने से बचता हूँ। यह सभी के लिए बहुत ही अहम चीज है। उन्होंने कहा कि, मैं सभी धर्मों के लोगों और उनके धार्मिक मार्ग का हर तरह से सम्मान करता हूं।
इस भगवन का करेंगे रोल अदा
अपने फिल्मी किरदारों को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए आमिर ने कहा कि वो भगवान कृष्ण के रूप में पर्दे पर दिखना चाहते हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने मुझ पर जो प्रभाव डाला है, उसे बयां करना बहुत मुश्किल है। वह एक संपूर्ण व्यक्ति हैं, यही मैं उनके बारे में महसूस करता हूं। एक पुराने इंटरव्यू में एक्टर ने महाकाव्य ‘महाभारत’ को बड़े पर्दे पर लाने की बात कही थी। हालांकि इससे पहले भी एक्टर ‘महाभारत’ को लेकर बात कर चुके हैं, ऐसे में इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्या महाभारत में एक्टर का रोल तय हो गया है।