Home > वीडियो > Malaika Arora ने 60 साल के अंकल के साथ ‘Poison Baby’ गाने पर किया तगड़ा डांस, लोग बोले-अरे चाचा के तो मजे है!

Malaika Arora ने 60 साल के अंकल के साथ ‘Poison Baby’ गाने पर किया तगड़ा डांस, लोग बोले-अरे चाचा के तो मजे है!

Maliaka Arora passion baby : 'थम्मा' के निर्माताओं ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के ज़बरदस्त डांस मूव्स वाला गाना 'पॉइज़न बेबी' रिलीज़ कर दिया है.

By: Nandani shukla | Published: October 15, 2025 7:40:16 PM IST

Maliaka Arora passion baby : थम्मा‘ के निर्माताओं ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के ज़बरदस्त डांस मूव्स वाला गाना ‘पॉइज़न बेबीरिलीज़ कर दिया है. सोमवार को मलाइका अरोड़ा के प्रशंसकों को उस समय एक बड़ा तोहफ़ा मिला जब उनकी पसंदीदा कलाकार ‘थम्मा‘ के नए गाने ‘पॉइज़न बेबी‘ के साथ डांस स्टेज पर लौटीं. इस दौरान मलाइका के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही रश्मिका मंदाना भी नज़र आईं.

बता दें कि इसी के बाद मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि मलाइका एक अंकल के साथ डांस करते नजर आ रही है. इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement