Home > Chunav > महुआ से चुनाव लड़ेंगे Tej pratap yadav, 21 सीटों पर उतारे कैंडिडेट, देखें List

महुआ से चुनाव लड़ेंगे Tej pratap yadav, 21 सीटों पर उतारे कैंडिडेट, देखें List

Tej Pratap Candidates First list: जनशक्ति जनता दल ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में तेज प्रताप यादव का नाम सबसे ऊपर है। वे वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

By: Ashish Rai | Published: October 13, 2025 6:22:37 PM IST



Tej Pratap Candidates First list: इस बार तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव (2025) लड़ेंगे. सोमवार (13 अक्टूबर, 2025) को जनशक्ति जनता दल ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में तेज प्रताप यादव का नाम सबसे ऊपर है। वे वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

सीट बंटवारे से NDA ने Tejashwi को दी राहत! देरी के बावजूद मिला सियासी सुकून

बेलसंड से विकास कुमार कवि, शाहपुर से मदन यादव, बख्तियारपुर से डॉ. गुलशन यादव, बिक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, जगदीशपुर से नीरज राय, अतरी से अविनाश, वजीरगंज से प्रेम कुमार, बेनीपुर से अवध किशोर झा, मनेर से शंकर यादव, डुमरांव से दिनेश कुमार सूर्या, गोविंदगंज से आशुतोष, पटना साहिब से नीलू कुमारी, मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज से तौरीफ रहमान, बरौली से धर्मेंद्र क्रांतिकारी, बृजबिहारी कुचायकोट से भट्ट, हिसुआ से रवि राज कुमार, महनार से जय सिंह राठी, बनियापुर से पुष्पा कुमारी और मोहिउद्दीनगर से सुरभि यादव को टिकट दिया गया है.

महुआ विधानसभा सीट पर फिलहाल राजद का है कब्जा

बता दें कि तेज प्रताप यादव पहले भी महुआ से विधायक रह चुके हैं. हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने यहां से मुकेश रोशन को टिकट दिया था. वह जीत भी गए. मुकेश कुमार रोशन को 62,580 वोट मिले. जेडीयू की आशमा परवीन 48,893 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. अब तेज प्रताप के इस सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान ने आरजेडी के मुकेश रोशन की टेंशन बढ़ा दी है.

Advertisement