Home > व्यापार > चपरासी से लेकर IAS तक…मिला दिवाली का तोहफा, जानें इस महीने से कितनी सैलरी बढ़कर आएगी?

चपरासी से लेकर IAS तक…मिला दिवाली का तोहफा, जानें इस महीने से कितनी सैलरी बढ़कर आएगी?

Diwali bonus for employees, DA Salary Hike: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके उन्हें दिवाली का तोहफा दिया है. आइए जानते हैं कि 3% डीए बढ़ने पर आपका वेतन कितना बढ़ जाएगा.

By: Ashish Rai | Last Updated: October 13, 2025 7:11:06 PM IST



DA Salary Hike: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके उन्हें दिवाली का तोहफा दिया है. इसका सीधा असर उनके वेतन और पेंशन पर पड़ेगा. आज हम आपको चपरासी से लेकर अधिकारियों तक, सभी के वेतन का हिसाब-किताब बताएंगे. आइए जानें कि 3% डीए बढ़ने पर आपका वेतन कितना बढ़ जाएगा.

आम आदमी की औकात से बाहर गए सोने के रेट! जानें- आपके शहर में क्या है आज का भाव

DA Hike से वेतन में बढ़ोतरी (पद के मुताबिक)

क्रमांक पद बेसिक सैलरी पुराना DA नया DA सैलरी में इजाफा 
1 चपरासी 18,000 9,900 10,440 540
2 क्लर्क 19,900 10,945 11,542 597
3 अपर डिवीजन क्लर्क 25,500 14,025 14,790 765
4 सेक्शन ऑफिसर 56,100 30,855 32,538 1,683
5 डायरेक्टर 1,23,000 67,650 71,340 3,690
6 जॉइन्ट सेक्रेटरी 1,44,200 79,310 83,636 4,326
7 सेक्रेटरी 2,25,000 1,23,750 1,30,500 6,750

अगर आपका मूल वेतन ₹18,000 है, तो आपका डीए पहले 466% यानी ₹83,880 था, लेकिन अब यह 474% यानी ₹85,320 हो गया है. यानी हर महीने ₹1,440 की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह, ₹50,000 मूल वेतन वाले कर्मचारी का डीए पहले 252% यानी ₹1,26,000 था, जो अब बढ़कर 257% यानी ₹1,28,500 हो गया है, जिससे उनके मासिक वेतन में ₹2,500 की वृद्धि होगी. सरकार का यह दिवाली का तोहफा उन्हें मालामाल कर देगा.

DA Hike से सैलरी में हुआ कितना इजाफा?

यह दिवाली रेलवे कर्मचारियों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है, क्योंकि केंद्र सरकार ने उन्हें 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़ा बोनस (पीएलबी) देने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले से लगभग 11 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को लाभ होगा, जिनमें लोको पायलट, ट्रैक मेंटेनर, स्टेशन मास्टर और गार्ड जैसे फ्रंटलाइन कर्मचारी शामिल हैं.

आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद सबसे नीचे लेवल वाले कर्मचारी के खाते में भी आएंगे इतने रुपये, रकम सुन माथा पीट लेंगे प्राइवेट…

Advertisement