Home > खेल > ‘मियां मैजिक’ के कहर से कांपा वेस्टइंडीज, Mohammed Siraj बने नंबर 1

‘मियां मैजिक’ के कहर से कांपा वेस्टइंडीज, Mohammed Siraj बने नंबर 1

IND VS WI 2nd Test: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर बड़ा कारनामा करके दिखाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट लेकर बड़े इस मामले में नंबर 1 बन गए हैं.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: October 13, 2025 3:07:54 PM IST



IND VS WI 2nd Test: दो मैचों के टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में सिराज ने कमाल कर दिया.वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रर्दशन करने के बाद सिराज का जादू दूसरे टेस्ट में भी चला. सिराज (mohammed siraj) ने दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन नंबर 1 गेंदबाज़ बनने का गौरव हासिल हुआ. मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज़ के शतकवीर शाई होप (Shai Hope) को आउट करते ही एक बड़ा मुकाम अपने नाम किया. सिराज 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए.

51 साल बाद वेस्टइंडीज ने किया कमाल 

सिराज ने ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़राबानी (Blessing Muzaraba) को 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया. सिराज इंग्लैंड में पहले ही शानदार गेंदबाज़ी कर चुके थे और अब अहमदाबाद और दिल्ली में भी उन्होंने अपना दबदबा दिखाया. वहीं सिराज से पहले वेस्टइंडीज़ ने 51 साल बाद एक ख़ास उपलब्धि भी हासिल की.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज़ के दो बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ कर सनसनी मचा दी. वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों ने भारत में एक पारी में शतक लगाए हुए 51 साल हो गए हैं.पहले जॉन कैंपबेल ने 115 रन बनाए.  वहीं शाई होप 103 रन बनाकर आउट हो गए. कैंपबेल को जडेजा ने आउट किया.

तेज गेंदबाज सिराज अब तक 8 मैच खेले हैं और 26.64 की औसत से 37 विकेट लिए हैं.  उनके इस आंकड़े में दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.

एक कैलेंडर ईयर में मोहम्मद सिराज की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट

  • 2025 में 37* (15 पारी)
  • 2024 में 35 (25 पारी)
  • 2021 में 31 (19 पारी)
  • 2023 में 15 (11 पारी)
  • 2022 में 10 (8 पारी)
  • 2020 में 5 (2 पारी)

Ind vs WI 2nd Test Match: जसप्रीत बुमराह का अंपायर पर पलटवार, जॉन कैम्पबेल का पूरा हुआ शतक

कुलदीप यादव ने गेंद से मचाई तबाही

दोनों शतकवीर के आउट होने के बाद वेस्टइंडिज की टीम लड़खड़ा गई.कुलदीप यादव ने अपने शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया.कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेज़, टेविन इमलाच और खैरी पियरे को आउट किया.

Ind vs WI 2nd Test Live: फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज़ की ज़बरदस्त वापसी, भारत पर बना ली बढ़त

वेस्टइंडीज के 40 रन पर 6 विकेट गिरे

दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज ने निराश किया. एक समय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन सिर्फ़ 40 रन पर छह विकेट गंवा दिए. इस सिलसिले की शुरुआत शाई होप के विकेट से हुई, जो 271 रन पर आउट हुए और वेस्टइंडीज ने 311 रन तक 9 विकेट गंवा दिए.

Vaibhav Suryavanshi creates History: महज़ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, संभालेंगे ये पद

Advertisement