Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सबसे आगे प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज चल रही है. जनसुराज ने सबसे पहले 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. अब एक बार फिर जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार प्रशांत किशोर ने खुद दूसरी लिस्ट के प्रत्याशियों का ऐलान किया है.
जन सुराज निकली सबसे आगे (Jan Suraj came out on top)
अब तक बिहार की किसी भी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है. महागठबंधन में तो सीट शेयरिंग को लेकर अब तक बात भी नहीं बनी है. हालांकि, एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर दिया है. लेकिन अब तक एनडीए के घटक दलों बीजेपी (BJP), जदयू (JDU), लोजपा (रामविलास), हम (HAM) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है.
किसे कहां से मिला टिकट? (Who got the ticket from where?)
जन सुराज पार्टी ने भागलपुर से अभयकांत झा को उम्मीदवार बनाया है. उसकी तरह से बड़हरिया से डॉ. शाहनवाज, शिवहर से नीरज सिंह, लालबाबू यादव को नरकटिया, मंतोष सहनी को कल्याणपुर, राजीव रंजन सिंह को संदेश, आजम अनवर हुसैन को बाजपट्टी, रत्नेश्वर ठाकुर को हरलाखी, जनार्दन यादव को नरपतगंज और तनुजा कुमारी को इस्लामपुर से मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें :-
क्या Pawan Singh की मां लड़ेंगी चुनाव? सास-बहू और चुनावी खेल! जानिये क्या है Karakat सीट की तैयारी?
यहां देखें पूरी लिस्ट
नौतन- संतोष चौधरी
रक्सौल- कपिल देव प्रसाद
नरकटिया- लाल बाबू यादव
केसरिया- नाज अहमद
कल्याणपुर- डॉ मंतोष साहनी
चिरैया- संजय सिंह
शिवहर- नीरज सिंह
रीगा- कृष्ण मोहन
बथनाहा- नवल किशोर चौधरी
बाजपट्टी- आजम हुसैन अनवर
सीतामढ़ी- ज़ियाउद्दीन ख़ान
हरलाखी- रामेश्वर ठाकुर
राजनगर- सुरेंद्र कुमार दास
झंझारपु- केशव भण्डारी
पिपरा- इंद्रदेव साह
त्रिवेणीगंज- प्रदीप राम
नरपतगंज- जनार्दन यादव
ठाकुरगंज- इकरामुल हक
महनार- राजेश चौरसिया
राजपाकड़- मुकेश कुमार राम
तरैया- सत्येंद्र कुमार साहनी
गोरियाकोठी- एजाज अहमद सिद्दीकी
बड़हरिया- डॉ सहनवाज
बहादुरपुर- अमीर हैदर
गौरा बौराम- इफ़्तकार आलम
कुशेश्वरस्थान- शत्रुघन पासवान
सोनबरसा- सत्येंद्र हाज़रा
मधेपुरा से शशि कुमार यादव
सिंघेश्वर- प्रमोद कुमार राम
कोड़ा- निर्मल कुमार राय
मनिहारी- बबलू सोरेन
बलरामपुर- असहब आलम
कदवा- मो. शहरयार
कटिहार- डॉ गाजी शरीक
हरनौत- कमलेश पासवान
रूपौली- अमोद कुमार
बनमनखी- मनोज कुमार ऋषि
कस्बा- इत्तिफ़ाक़ आलम
पातेपुर- दशाई चौधरी
वरिशनगर- सत्य नारायण
उजियारपुर- दुर्गा प्रसाद सिंह
रोसेरा- रोहित पासवान
हसनपुर- इंदु गुप्ता
चेरिया बरियारपुर- डॉ मृत्युंजय
यह भी पढ़ें :-