Home > देश > प्राण प्रतिष्ठा से पहले सैकड़ों हिंदुओं का टूटा दिल! आग की लपटों में घिरा शिमला का नाग शनेरी मंदिर, देखें Video

प्राण प्रतिष्ठा से पहले सैकड़ों हिंदुओं का टूटा दिल! आग की लपटों में घिरा शिमला का नाग शनेरी मंदिर, देखें Video

Shimla Mandir Fire: हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, यहां 2.50 करोड़ की लागत से बने मंदिर में रविवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में मंदिर जलकर राख हो गया. ये मंदिर 8 साल में बनकर तैयार हुआ थी और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी अभी बाकी थी.

By: Heena Khan | Last Updated: October 13, 2025 2:19:36 PM IST



Shimla Mandir Fire: हिमाचल प्रदेश के शिमला से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िले के रामपुर की शिगला पंचायत में रविवार रात 7 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. आपको बता दें यहां करोड़ों की लागत से बने जाहरू नाग शनेरी मंदिर में भीषण आग लग गई. मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भी नहीं हुई थी कि वो पूरी तरह से जलकर राख हो गया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अप्रैल 2026 में होना था. जाहरू नाग शनेरी मंदिर का निर्माण ढाई करोड़ रुपये की लागत से हुआ था. इसे पूरा होने में लगभग सात से आठ साल लगे. जब मंदिर बनकर तैयार हुआ और उसकी प्राण-प्रतिष्ठा का समय आया, तो त्रासदी घटी और मंदिर जलकर राख हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने अचानक मंदिर से धुआँ उठते देखा. वहाँ पहुँचने पर उन्होंने मंदिर से आग की लपटें उठती देखीं.

आग की लपटों में दिखा मंदिर 

जैसे ही लोगों ने देखा कि मंदिर आग की चपेट में आ गया है. लोगों ने ल्टियों से पानी डालकर उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन मंदिर लकड़ी का बना था, जिससे आग कम होने के बजाय और फैलती गई. लोगों ने बताया कि उन्होंने आग की सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग तुरंत घटनास्थल पर पहुँचा, लेकिन कुछ ही मिनटों में पूरा मंदिर आग की लपटों में घिर गया.

घंटों तक नहीं बुझी आग 

इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मंदिर पूरी तरह जल चुका था. फिर मंदिर में लगी आग पर कड़ी मशक्कत से कई घंटों बाद काबू पाया गया. मंदिर से 3 घर सटे हुए हैं. ऐसे में मंदिर में आग कैसे लगी. अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में रखी लकड़ी, मूर्तियां और सजावट का सामान सब कुछ मंदिर के साथ जलकर राख हो गया. मंदिर कमेटी की ओर से नुकसान का आकलन करने के बाद राहत की मांग की जाएगी.

Durgapur Gangrape Case: कौन है 5वां आरोपी? दरिंदे को बंगाल पुलिस ने दबोचा; अब मिलेगी मौत से भी बदतर सजा!

Advertisement