Home > खेल > 5 क्रिकेटर, जिनको मैदान पर ही मौत की नींद सुला गया हार्ट अटैक, लिस्ट में एक से एक दिग्गज शामिल

5 क्रिकेटर, जिनको मैदान पर ही मौत की नींद सुला गया हार्ट अटैक, लिस्ट में एक से एक दिग्गज शामिल

Cricketer Died Heart Attack on Ground: क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें से कुछ बल्लेबाज ऐसे थे जिनकी मौत गेंद लगने से हुई। कुछ खिलाड़ियों की जान हार्ट अटैक से गई।

By: Deepak Vikal | Published: June 28, 2025 8:09:36 PM IST



Cricketer Died Heart Attack on Ground: क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें से कुछ बल्लेबाज ऐसे थे जिनकी मौत गेंद लगने से हुई। कुछ खिलाड़ियों की जान हार्ट अटैक से गई। हार्ट अटैक से जान गंवाने वालों में एक पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है, जबकि इस लिस्ट में एक भारतीय भी है। यहां जानिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनकी मैदान पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।

इन खिलाड़ियों की हार्ट अटैक से मैदान पर ही जान चली गई

रिचर्ड ब्यूमोंट- इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को 2012 में एक मैच के दौरान मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ा। वो अचेत होकर मैदान पर गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रिचर्ड की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद मैच रद्द कर दिया गया। वह केवल 33 साल के थे।

एंडी डुकैट- इंग्लैंड के लिए क्रिकेट और फुटबॉल दोनों खेलने वाले एंडी डुकैट की मौत लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करते समय हुई थी। 1942 में डुकैट लॉर्ड्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

वसीम रजा- ये पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार थे। वसीम रजा ने 250 फर्स्ट क्लास मैच खेले और उनमें 11 हजार से ज्यादा रन बनाए साथ ही 550 से ज्यादा विकेट झटके। वो पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 54 वनडे मैच ही खेल सके खेले। बकिंघमशायर में सरे ओवर 50 के लिए खेलते समय उनकी मृत्यु हो गई। मैच के बीच में उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

इयान फोले-  यह भी इंग्लैंड के खिलाड़ी थे। 30 अगस्त 1993 की बात है जब एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय आंख के नीचे गेंद लग गई जिसके फौरन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही फोले को दिल का दौरा पड़ा और महज 30 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई।

Neeraj Chopra ने नौ महीने बाद फिर दोहराया इतिहास, बने विश्व नंबर-1, मुंह ताकते रह गए पाकिस्तान के अरशद नदीम

सैयद फकीर अली- पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सैयद किरमानी के दामाद सैयद फकीर अली का महज 34 साल की उम्र में निधन हो गया। 2008 में वह नॉर्दर्न कैलिफोर्निया क्रिकेट एसोसिएशन लीग में खेल रहे थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

श्रीलंका से हार के बाद मझधार में अटकी बांग्लादेशी टीम, कप्तान Najmul Hossain Shanto ने दिखाई पीठ, मच गया बवाल!

Advertisement