Home > धर्म > Deepotsav 2025: दीपोत्सव में भूलकर भी न करें ये काम, मां लक्ष्मी हो सकती हैं आपसे रुष्ट

Deepotsav 2025: दीपोत्सव में भूलकर भी न करें ये काम, मां लक्ष्मी हो सकती हैं आपसे रुष्ट

दीपोत्सव धनतेरस से भाईदूज तक मनाया जाता है. 18 से 23 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले दीपोत्सव का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस दौरान माता लक्ष्मी और भगवान गणेश पृथ्वी पर आते हैं. वहीं इस अवधि को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन आप सभी को करना चाहिए.

By: Shivi Bajpai | Published: October 13, 2025 1:28:26 PM IST



Deepostav 2025: दीपोत्सव का सनातन धर्म में खास महत्व है. इस साल 18 अक्टूबर से शुरू होकर ये त्योहार 23 अक्टूबर तक चलेगा. यह वह समय है जब माता लक्ष्मी और भगवान गणेश पृथ्वी पर विराजमान होते हैं. इसलिए इस दौरान (Deepostav 2025) मनाया जाता है. जिससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

दीपोत्सव पर क्या करें? (Deepotsav 2025 Pr kya karein)

दीपोत्सव से पहले पूरे घर की अच्छे तरीके से साफ-सफाई करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार मां लक्ष्मी को पवित्रता बहुत पसंद है. इसलिए जहां पवित्रता होती है वहां पर माता लक्ष्मी का वास होता है. नरक चतुर्दशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में तेल और उबटन लगाकर स्नान करना चाहिए. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है और खूबसूरती भी बढ़ती है.

  • धनतेरस की शाम को घर के अंदर और बाहर, दक्षिण दिशा में दीपक जरूर जलाएं. इससे अकाल मृत्यु होने का भय नहीं रहता है.
  • धनतेरस पर झाडू, सोना, चांदी और पीतल खरीदना शुभ माना जाता है. ये सौभाग्य और धन की वृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
  • इस दौरान घर पर शांति बनाने का प्रयास करें.
  • पूजा-पाठ के दौरान वैदिक मंत्रों का जाप करें

Narak Chaturdashi 2025: नरक चतुर्दशी की रात करें ये चमत्कारी उपाय, भर जाएंगी घर की तिजोरियां

दीपोत्सव पर इन चीजों को न करें (Deepostav 2025 Par Kya Na Karein)

  • दीपोत्सव के दौरान तामसिक चीजों का सेवन न करें
  • दीपोत्सव के शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े को न पहनें
  • दीपोत्सव के दौरान चाकू, कैंची या कोई नुकीलि वस्तु न खरीदें
  • इस अवधि में अपने बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें
  • दीपावली के दिन सूर्योदय के बाद और शाम के समय सोना अशुभ माना जाता है. 

Narak Chaturdashi: नरक चतुर्दशी पर होती है नरक के राजा यमराज की पूजा, भूल कर भी न करें इस दिन ये गलतियां

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement